क्या यूपी चुनाव में भारी पड़ सकता है सीएम योगी को विकास दुबे का एनकाउंटर, लिखी जा रही पटकथा

जितिन प्रसाद सीधे तौर पर इस विवाद में नहीं पड़े, लेकिन उन्होने कुछ ट्वीट्स किये हैं, एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए उन्होने लिखा, यूपी पुलिस ने विकास दुबे के परिजनों तथा दूसरे रिश्तेदारों के साथ गलत व्यवहार किया है।

New Delhi, Jul 13 : यूपी में कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर हो चुका है, लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या 2022 विधानसभा चुनाव में इसका नुकसान सीएम योगी को हो सकता है, विकास दुबे के अंतिम संस्कार के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जैसे योगी ने एकाएक शुक्रवार देर शाम से सोमवार सुबह तक 55 घंटे का लॉकडाउन ऐलान कर दिया, लेकिन कोरोना के केस में कोई कमी नहीं आई।

Advertisement

जाति पर इशारा
विपक्ष लगातार विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर सवाल उठा रही है, सीबीआई जांच की मांग की जा रही है, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि Vikash 25 क्या सीएम योगी ने खुद को बचाने के लिये एसआईटी गठित की है, तबलीगी जमात के मौलाना साद का भी जिक्र हो रहा है, यूपी में कांग्रेस पार्टी के ब्राह्मण चेहरे जितिन प्रसाद, पूर्व राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई तथा बिहार में जन अधिकार पार्टी के संयोजक पप्पू यादव ने भी एनकाउंटर और जाति पर कुछ इशारा किया है।

Advertisement

ठाकुर और ब्राह्मण राजनीति पर चर्चा तेज
विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ आ गई है, कुछ लोगों ने लिखा कि योगी सरकार में ब्राह्मणों को निशाना बनाया जा रहा है, Vikas constable ठाकुर और ब्राह्मण राजनीति पर चर्चा तेज हो गई है, विश्लेषकों का सवाल है कि दुबे के एनकाउंटर ने यूपी में ठाकुर समुदाय के खिलाफ ब्राह्मणों के नेतृत्व वाले एक युद्ध को प्रज्वलित किया है, कुछ लोगों ने इस केस को जोड़ते हुए गांधी, गोडसे तथा तबलीगी समाज के मौलाना साद तक के नाम का जिक्र किया है, लिखा आज गोडसे की जरुरत है।

Advertisement

यूपी सरकार नहीं चाहती थी दुबे मामले की परतें खुले
कांग्रेस नेता तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद सीधे तौर पर इस विवाद में नहीं पड़े, लेकिन उन्होने कुछ ट्वीट्स किये हैं, एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए उन्होने लिखा, यूपी पुलिस ने विकास दुबे के परिजनों तथा दूसरे रिश्तेदारों के साथ गलत व्यवहार किया है, उन्होने अमर दुबे की नवविवाहिता को परेशान करने पर पुलिस को घेरा, यूपी में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्या को लेकर फेसबुक लाइव किया, साथ ही आवाज बुलंद करने की बात कही।

ब्राह्मण वोट बैंक पर नजर
पिछले कुछ समय से प्रियंका गांधी यूपी की सियासत में कांग्रेस को आगे लाने के लिये जीतोड़ मेहनत कर रही है, खास तौर ब्राह्मण वोट बैंक जिस पर कभी कांग्रेस का एकाधिकार था, उसको अपने खेमे में लाने के लिये तरह-तरह की कोशिशें हो रही है, हालांकि प्रियंका की मेहनत कितनी रंग लाती है, वो तो आने वाले चुनाव में ही पता चलेगा।