सचिन पायलट के खिलाफ पार्टी का कड़ा एक्शन, बीजेपी हुई सक्रिय, अमित शाह के करीबी नेता जयपुर रवाना

कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हुई बैठक में सचिन पायलट तथा उनके समर्थक मंत्री, विधायक नहीं पहुंचे, जिसके बाद पार्टी ने कड़ा एक्शन लिया है।

New Delhi, Jul 14 : राजस्थान में मचे सियासी घमासान में एक बार फिर से राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता जा रहा है, सियासी संकट के बीच डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है, इसके साथ ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है, सचिन पायलट के साथ-साथ उनके समर्थक मंत्री विश्वेन्द्र सिंह तथा रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटा दिया गया है, पायलट की जगहब शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

Advertisement

पार्टी का कड़ा फैसला
कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हुई बैठक में सचिन पायलट तथा उनके समर्थक मंत्री, विधायक नहीं पहुंचे, जिसके बाद पार्टी ने कड़ा एक्शन लिया है, gahlot pilot1 सचिन आज भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं, ताजा घटनाक्रम के बाद अब बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है, बीजेपी ने आगे की रणनीति के लिये बैठक शुरु कर दी है, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा अमित शाह के करीबी ओम माथुर दिल्ली से जयपुर के लिये रवाना हो चुके हैं।

Advertisement

बीजेपी की बैठक शुरु
बीजेपी इस बैठक में आगे की रणनीति तय करेगी, बीजेपी प्रदेश ऑफिस में आयोजित हो रही इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया मौजूद हैं, बैठक में बीजेपी फ्लोर टेस्ट जैसी मांग पर भी विचार करेगी, वहीं दिल्ली में बैठकर पूरे घटनाक्रम पर नजर रखने वाले ओम माथुर जयपुर के लिये रवाना हो चुके हैं।

Advertisement

फ्लोर टेस्ट की मांग
पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की आपसी लड़ाई में गहलोत सरकार अल्पमत में है, फ्लोर टेस्ट की मांग का फैसला पार्टी नेतृत्व लेगी, सचिन पायलट खेमा भी लगातार फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहा है, सचिन पायलट के बीजेपी में आने के सवाल पर उन्होने कहा कि बीजेपी सभी अच्छे लोगों के लिये खुला है, अगर सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है, बीजेपी नेतृत्व इस पर आखिरी फैसला लेगी।