चाय वाले पर 51 करोड़ रुपये का कर्ज, काम- धंधा छोड़ बैंक के चक्कर काटने को मजबूर!

फाइनेंस कंपनी ने बताया कि राजकुमार पर पहले से ही अलग-अलग बैकों का करीब 51 करोड़ रुपये का लोन है, इसलिये उन्हें अब और लोन नहीं दिया जा सकता।

New Delhi, Jul 22 : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में चाय की रेहड़ी लगाने वाले राजकुमार ने एक फाइनेंस कंपनी से 50 हजार रुपये लोन लेने की अर्जी दी, लेकिन कंपनी ने उसे लोन देने से मना कर दिया, दरअसल लोन ना मिलने की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे, कंपनी ने बताया कि राजकुमार पर पहले से ही करीब 51 करोड़ रुपये का कर्ज है, ये बात सुनकर चायवाले का होश उड़ गये हैं।

Advertisement

चाय का ठेला लगाता है
आपको बता दें कि दयालपुर गांव के रहने वाले राजकुमार कुरुक्षेत्र में आहुवालिया चौक पर चाय बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं, कोरोना लॉकडाउन में काम-धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया, जो कुछ भी जमा पूंजी थी, सब खत्म हो गया, घर खर्च तक चलाना मुश्किल हो गया, अब दोबारा से काम शुरु करने के लिये कुछ पैसों की जरुरत है, इसलिये राजकुमार ने एक फाइनेंस कंपनी में 50 हजार रुपये लोन की अर्जी दी, लेकिन कंपनी ने कर्ज देने से मना कर दिया।

Advertisement

51 करोड़ का लोन
फाइनेंस कंपनी ने बताया कि राजकुमार पर पहले से ही अलग-अलग बैकों का करीब 51 करोड़ रुपये का लोन है, इसलिये उन्हें अब और लोन नहीं दिया जा सकता, जब राजकुमार को 51 करोड़ रुपये लोन का पता चला, तो उसके तो होश ही उड़ गये, अब राजकुमार बेहद परेशान है, उसे समझ नहीं आ रहा कि क्या करें, बैंक की गलती की वजह से उस पर इतना कर्ज हो गया है, लोग अपनी उधारी भी मांगने आते हैं, लेकिन ये गरीब इस मुश्किल समय में अपने परिवार का भी गुजारा नहीं कर पा रहा है, ऐसे में करोड़ों का कर्ज चुकाएगा कैसे, राजकुमार ने कहा कि अपना काम छोड़कर बैकों के चक्कर काटने को मजबूर है, कि जो कर्ज उसके नाम पर दिखाया जा रहा है, वो उसने लिया ही नहीं है, वो शख्स कोई और होगा, लेकिन सिस्टम की गलती ने गरीब को मुश्किल में डाल दिया है।

Advertisement

राजकुमार की परेशानी बढी
राजकुमार ने कहा कि सिस्टम में जिस स्तर पर लापरवाही हुई है, उससे उसकी परेशानी बढ गई है, चाहकर भी जरुरत के समय वो बैंक से लोन नहीं ले पा रहा है, Rajkumar साथ ही अपना काम छोड़कर बैंकों के चक्कर लगाने को मजबूर है, शिकायतकर्ता ने जल्द से जल्द इस खामी को दुरुस्त करने की मांग की है, वहीं बैंक के मुख्य प्रबंधक हरि सिंह ने कहा कि सिबिल में एक चाय के रेहड़ी लगाने वाले के खाते में इतना लोन दिखाना तकनीकी खामी है, राजकुमार संबंधित बैंक मैनेजर से मिलकर अपना सिबिल ठीक करवा सकता है।