रामलला के कीजिए दर्शन, सामने आई पहली तस्‍वीर, पीएम नरेन्‍द्र मोदी शुभ मुहूर्त में करेंगे शिलान्‍यास

भगवान राम की जन्‍मभूमि में आज उत्‍सव का माहौल है, साढे 400 साल बाद वो शुभ घड़ी जा आ गई है ।

New Delhi, Aug 05: राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या सज्‍य है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचने वाले हैं । भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12.44 बजे है, जो कि 32 सेकंड का ही है । राम मंदिर शिलान्‍यास में कोई चूक ना हो जाए इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं । राम जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है । आपको बता दें राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है । इस बीच रामलला की पहली तस्‍वीरें सामने आई हैं ।

Advertisement

रामलला के कीजिए दर्शन
भव्‍य मंदिर निर्माण का आज शिलान्‍यास होने जा रहा है, जिसे बनने में 3 से 4 साल का वक्‍त लगेगा । उससे पहले राम लला की खूबसूरत तस्‍वीरें सामने आई हैं । आप भी रामलला के दर्शन करें और इस मनमोहक रूप से मोहित ना हों फिर कहिएगा ।

Advertisement

सिक्‍योरिटी कोड से एंट्री
अयोध्‍या में अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाले भव्‍य कार्यक्रम में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए सुरक्षा के लिहाज से सेक्यूरिटी कोड से एंट्री का प्रबंध किया गया है । भूमिपूजन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत हैं । इनके साथ ही राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्योता दिया गया है । संतों में, अवधेशानंद, स्वामी रामदेव, चिदानंद मुनि, साध्वी ऋतंभरा, पुज्य परमानंद जी महाराज, राघवाचार्य, महामंडलेश्वर अखिलेशानंद, डॉ. श्यामदेव देवाचार्य, जगदगुरु रामानंदाचार्य समेत कई साधु-संत भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

Advertisement

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
राम मंदिर शिलान्‍यास के पावन मौके पर आप प्रमुख और दिल्‍ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने देश को बधाई देते हुए ट्वीट किया – भूमि पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई, भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली!