इतना गिर गए सोना-चांदी के दाम, सर्राफा बाजार में आज का भाव यहां जानें  

देश में त्‍यौहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन सोना-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं । लेकिन आज आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है ।

New Delhi, Aug 12: सोना-चांदी के दाम आसमान पर जा पहुंचे हैं, बीते दिन सोना खरीदना आपको महंगा लग रहा था तो आज आपके लिए एक गुड न्‍यूज है । जी हां, सोना खरीदने का परफेक्‍ट समय आ गया है । बीते कई दिनों से रिकॉर्ड दामों तक पहुंचा सोना आज और नीचे आ गया है, पिछले 4 दिनों में सोने के दाम में 6000 रुपये की गिरावट आई है । घरेलू बाजारों में सोना आज खुलते ही 1500 रुपये टूट गया ।

Advertisement

सोने-चांदी के भाव में गिरावट
सोना कुछ दिन पहले तक 56000 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था, लेकिन आज की गिरावट के बाद एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है । मंगलवार को सोने में 5 परसेंट तक की गिरावट देखने को मिली थी । आज सुबह भी सोना ढाई परसेंट टूटा है । वहीं चांदी के दाम में भी भी 4000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है । आज चांदी का भाव 63,000 रुपये प्रति किलो तक आ गया है । जबकि पिछले दिनों चांदी 76,000 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गई थी ।

Advertisement

सर्राफा बाजार में भाव
मंगलवार की बात करें तो देश भर के सर्राफा बाजार में सोमवार के मुकाबले सोने के भाव में करीब 1,564 रुपये की कमी देखी गई है । बाजार में 24 कैरेट सोने का मंगलवार को 1,564 रुपये गिरकर 53,951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ । जबकि चांदी का हाजिर भाव 2,397 रुपये प्रति किलो नीचे 71,211 रुपये पर बंद हुआ । इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक 11 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 53951 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 49419 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा ।

Advertisement

आ सकती है और गिरावट
बाजार जानकारों के मुताबिक सोने के दाम में आने वाले दिनों में कुछ और गिरावट देखने को मिल सकती है, वहीं कुछ का कहना है कि दाम अभी स्थिर होकर आगे और बढ़ सकते हैं । त्‍यौहारी सीजन में भारत में सोने की भरपूर डिमांड रहती है, जिसके चलते अभी अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है । लेकिन आज सोना पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कम रेट पर है जिससे इसकी खरीदारी करनी लोगों को भा रही है  ।