नीतीश कुमार से जीतन राम मांझी की मुलाकात, सीटों को लेकर डील फाइनल! इतने में बनी बात

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की नजर मगध क्षेत्र पर टिकी है, मांझी ने बीजेपी के कोटे वाली कुछ सीटों की मांग रखी है।

New Delhi, Aug 27 : बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चरम पर है, महागठबंधन छोड़ बाहर हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की एनडीए में एंट्री को लेकर डील फाइनल हो गई है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच दोबारा से एनडीए में एंट्री को लेकर बात बन गई है, अब मामला सिर्फ बीजेपी की ओर से फाइनल करना है, बीजेपी की ओर से हरी झंडी मिलते ही मांधी की एनडीए में प्रवेश की औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा।

Advertisement

मांझी ने मांगी थी 15 सीट
गुरुवार को खबर सामने आने के बाद जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिये उनके आवास पर पहुंचे, जहां दोनों के बीच बातचीत हुई, विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि सीएम नीतीश कुमार ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को विधानसभा चुनाव में 9 से 12 सीट देने पर हामी भर दी है, जबकि मांझी 15 सीटों पर अड़े हुए हैं।

Advertisement

मगध पर नजर
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की नजर मगध क्षेत्र पर टिकी है, मांझी ने बीजेपी के कोटे वाली कुछ सीटों की मांग रखी है, जिस पर बीजेपी नेताओं से बातचीत चल रही है, मामला फाइनल होते ही बीजेपी की ओर से मुहर लगा दिया जाएगा, जिसके बाद मांझी फिर से एनडीए के खेमे में आ जाएंगे।

Advertisement

31 अगस्त को हो सकता है औपचारिक ऐलान
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतन राम मांझी ने एनडीए में शामिल होने के दौरान बीजेपी नेताओं की उपस्थिति की भी मांग रकी है, इसे लेकर जल्द ही फैसला हो सकता है, ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं, कि जीतन राम मांझी 31 अगस्त को एनडीए में वापसी करेंगे, माझी ने हाल ही में महागठबंधन में तवज्जो नहीं मिलने की वजह से खुद को अलग कर लिया था, मालूम हो कि मांझी अपनी पार्टी के इकलौते विधायक हैं, उनके बेटे संतोष मांझी पार्टी के एमएलसी हैं, सभी की निगाहें आज हो रही नीतीश-मांझी मुलाकात पर टिकी है।