संजय राउत की अभद्र टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, वीडियो पोस्ट कर धो डाला

वीडियो में कंगना कहती दिख रही हैं, संजय राउत जी, आपने मुझे आपत्तिजनक शब्द कहे, आप तो एक सरकारी मुलाजिम हैं, आप एक मंत्री हैं।

New Delhi, Sep 07 : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच चल रही तनातनी किसी से छुपी हुई नहीं है, कंगना के मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर दिये बयानों के बाद गुस्सा संजय राउत ने कंगना के लिये खुलेआम आपत्तिजनक शब्द कहे, जिसके बाद कंगना ने भी शिवसेना नेता की इस टिप्पणी पर रिएक्ट किया, एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और शिवसेना नेता का विरोध किया जिसमें उन्होने एक्ट्रेस के लिये अभद्र शब्द कहे थे।

Advertisement

शिवसेना नेता को खुली चुनौती
इतना ही नहीं कंगनी ने संजय राउत को खुली चुनौती दी है, वो 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही है, वो देखने चाहती है, कि उन्हें कौन क्या करता है, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिये एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होने संजय राउत की खुद पर की गई अभद्र टिप्पणी का जवाब दिया है, वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है, संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है, मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आजादी है, मैं आजाद हूं।

Advertisement

आपत्तिजनक शब्द कहे
वीडियो में कंगना कहती दिख रही हैं, संजय राउत जी, आपने मुझे आपत्तिजनक शब्द कहे, आप तो एक सरकारी मुलाजिम हैं, आप एक मंत्री हैं, तो जानते ही होंगे, कि इस देश में हर दिन नहीं हर घंटे लड़कियों के बलात्कार हो रहे हैं, उनकी बॉडी काटकर एसिड डालकर फेंक दी जाती है, महिलाओं का उनके वर्कप्लेस पर गालियां दी जाती है, उनका अपमान हो रही है, उनके पति उनका कान, नाक, जबड़ा तोड़ रहे हैं।

Advertisement

इसका जिम्मेदार कौन
कंगना कहती हैं कि आपको पता है कि इसका जिम्मेदार कौन है, इसका जिम्मेदार है ये मानसिकता जिसका भौंडा प्रदर्शन आपने पूरे देश, पूरे समाज के सामने किया है, Kangna Ranaut China1 इस देश की लड़कियां आपको कभी माफ नहीं करेगी संजय जी, आपने महिलाओं का शोषण करने वाले लोगों को सशक्त किया है, जब आमिर खान जी ने कहा था कि मुझे इस देश में डर लगता है, जब नसीरुद्दीन शाह जी ने कहा तो उन पर किसी ने अभद्र टिप्पणी नहीं की। जिस मुंबई पुलिस की मैं तारीफ करते नहीं थक रही थी, देखिये मेरे पुराने वीडियोज, लेकिन आज जब वह सुशांत के पिता की एफआईआर नहीं लेते हैं, तो इसके चलते मैं उनकी निंदा करती हूं, तो ये मेरी अभिव्यक्ति की निंदा करती हूं, मैं संजय जी आपकी निंदा करती हूं, आप महाराष्ट्र नहीं हैं, आप ये नहीं कह सकते कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की, मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं, आपके लोग कह रहे हैं कि वो मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार देंगे, आप लोग मुझे मारिये, तो मिलते हैं 9 सितंबर को जय हिंद, जय महाराष्ट्र।

Advertisement