शेन वॉटसन का दावा, चेन्नई सुपरकिंग्स में सुरेश रैना की जगह लेगा ये टेस्ट स्पेशलिस्ट

सुरेश रैना सीएसके के लिये नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं, उनकी गैरमौजूदगी में टीम को एक भरोसेमंद बल्लेबाज की जरुरत है।

New Delhi, Sep 11 : तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये ये सीजन काफी विवादों भरा रहा है, सीजन शुरु होने से पहले ही टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना अचानक निजी कारणों से देश लौट चुके हैं, साथ ही टीम के 2 खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गये थे, 13 सदस्यों में तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ भी शामिल थे, दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट नेगेटिव आया है, वह ट्रेनिंग में भी शामिल हो गये, हालांकि टीम ने अब तक सुरेश रैना की जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया है।

Advertisement

सुरेश रैना टीम का अहम हिस्सा हैं
सुरेश रैना सीएसके के लिये नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं, उनकी गैरमौजूदगी में टीम को एक भरोसेमंद बल्लेबाज की जरुरत है, पूर्व कंगारु बल्लेबाज शेन वॉटसन ने कहा कि सीएसके के लिये रैना को रिप्लेस करना आसान नहीं होगा, उन्होने कहा कि हमें रैना और हरभजन की गैरमौजूदगी से जूझना ही है, सीएसके के साथ अच्छी बात ये है कि टीम में काफी गहराई है, रैना की जगह किसी और को देना आसान नहीं होगा, वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, उन्होने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं, वॉटसन ने कहा कि रैना को रिप्लेस करने की जहां तक बात है, भारतीय टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय हैं, जो टीम के लिये ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

Advertisement

मुरली विजय लेंगे रैना की जगह
सीएसके के बल्लेबाज वॉटसन ने कहा कि बेशक रैना का टीम में ना होना बड़ा नुकसान है, लेकिन हमारे पास मुरली विजय हैं, जो गन प्लेयर है, murli vijay उन्हें पिछले कुछ समय से टी-20 में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन वो शानदार बल्लेबाज है, पिछले साल भी वो ज्यादातर मैचों में मौके का इंतजार करते रहे, अनुभवी ऑलराउंडर वॉटसन ने कहा कि कोरोना के 13 मामले सामने आने के बाद तैयारियों में रुकावट के बावजूद सीएसके अपने अनुभवी और क्षमतावान खिलाड़ियों के दम पर आईपीएल में जीत हासिल करेगी।

Advertisement

दो खिलाड़ी कोरोना पीड़ित
चेन्नई की टीम के 13 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसमें दो क्रिकेटर और बाकी दूसरे स्टाफ शामिल था, CSK TEam दोनों खिलाड़ियों समेत बाकी टीम को भी क्वारंटीन किया गया था, हालांकि दो टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस की इजाजत मिल गई।