पत्नी से कहा कोरोना पॉजिटिव हूं, झूठ बोलकर प्रेमिका के साथ मना रहा था रंगरलियां, ऐसे पकड़ा गया

मुंबई पुलिस टीम इंदौर गई, और लापता शख्स को उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ लिया, पुलिस ने बताया कि इंदौर में दोनों अपनी पहचान बदलकर रह रहे थे।

New Delhi, Sep 19 : कोरोना से बचने के लिये जहां करोड़ों लोग लाखों जतन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस महामारी को अपने लिये अवसर के तौर पर भी देख रहे हैं, मुंबई में ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक पति ने अपनी पत्नी से झूठ बोला, कि उसे कोरोना हो गया है, वो कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने जा रहा है, उसने पत्नी से कहा कि वह उससे मिलने भी नहीं आ पाएगा, परिवार को कोरोना से बचाने के बहाने वह रंगरलियां मनाने में जुटा था, पति की बात सुनकर पत्नी के तब होश उड़ गये, जब पति का झूठ उसके सामने आ गया।

Advertisement

पत्नी को फोन कर कहा
हैरान कर देने वाली ये घटना नवी मुंबई के वाशी की है, जहां 24 जुलाई को 28 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, और मैं अब नहीं जी सकता, पत्नी कुछ समझती उससे पहले ही शख्स ने फोन काट दिया, पत्नी ने कई बार इधर से फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन उसका संपर्क नहीं हो पाया, इसके बाद पत्नी ने अपने भाई को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी, पुलिस में पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम उस शख्स को ढूंढने में लग गई।

Advertisement

इंदौर में होने का पता चला
जांच के दौरान वाशी सेक्टर नंबर 17 में लापता शख्स की मोटरसाइकिल, चाबी, बैग, तथा हेलमेट भी मिला, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका, एसीपी विनायक वत्स ने जानकारी दी, कि इसके बाद पुलिस टीम उस इलाके की सीसीटीवी को खंगालना शुरु किया, मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने लगी, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसका एक लड़की के साथ अफेयर चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने इस दिशा में भी जांच शुरु कर दी, महीने भर की मशक्कत के बाद उसके इंदौर में होने का पता चला।

Advertisement

प्रेमिका के साथ पकड़ा गया
इसके बाद मुंबई पुलिस टीम इंदौर गई, और लापता शख्स को उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ लिया, पुलिस ने बताया कि इंदौर में दोनों अपनी पहचान बदलकर रह रहे थे, 15 सितंबर को पुलिस टीम उसे पकड़कर मुंबई लेकर आई, पुलिस ने बताया कि मोबाइल पर सिम बदलने के बाद भी हमने उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की।