गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को लेकर दिया चुनौती, तो शशि थरूर की ओर से आया मजेदार जवाब!

गौतम गंभीर का जवाब लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरुर आगे आये, हालांकि वो बहस के बजाय गंभीर की बात को ही आगे बढा रहे थे।

New Delhi, Sep 24 : क्रिकेट की किसी बात पर गौतम गंभीर कुछ चुनौती दें और उसके जवाब में शशि थरूर कूद पड़ें, तो आप क्या कहेंगे, संभव है कि इन दोनों का क्रिकेट के सवाल पर आमने-सामने आना पहली नजर में अजीब लगे, लेकिन ऐसा हुआ है, दिलचस्प बात ये है कि राजनीति के मैदान पर विरोधी पार्टियों से ताल्लुक रखने वाले शशि थरुर क्रिकेट की पिच पर गौतम गंभीर का पीठ थपथपा रहे हैं, बीजेपी सांसद तथा टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने जहां संजू सैमसन को भारत का सबसे बेहतरीन युवा क्रिकेटर बताया, वहीं थरुर ने उन्हें अगला धोनी कहा।

Advertisement

क्या है मामला
अगर आप गौती और थरुर के इस मेल को समझना चाहते हैं, तो आपको राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच का स्कोर कार्ड देखना होगा, sanju samson आप पाएंगे कि इस मुकाबले में संजू ने 32 गेंदों में 74 रन ठोक दिये, सिर्फ 19 गेंदों में पचासा लगाया। ये आईपीएल में उनका सबसे तेज अर्धशतक है, संजू की इस पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सीजन 2020 में जीत के साथ शुरुआत की, उसने अपने पहले मैच में सीएसके को 16 रनों से हराया।

Advertisement

हर कोई कर रहा तारीफ
केरल के युवा बल्लेबाज के इस प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटरों से लेकर आम क्रिकेट प्रेमी तक हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, गौती ने उन्हें सबसे बेहतरीन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कहा, उन्होने ट्विटर पर लिखा, संजू सैमसन ना सिर्फ देश के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, बल्कि वो दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा बल्लेबाज भी हैं, इस पर किसी को बहस करनी है।

Advertisement

शशि थरूर ने क्या कहा
गौतम गंभीर का जवाब लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरुर आगे आये, हालांकि वो बहस के बजाय गंभीर की बात को ही आगे बढा रहे थे, शशि थरुर ने गंभीर के ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा, गौतम गंभीर, मैं तो कोई बहस नहीं करुंगा, मैं उसे तब से जानता हूं, जब वह बच्चा था, 14 साल का था, तब मैंने उससे कहा था कि वो अगला महेन्द्र सिंह धोनी साबित होगा, उसमें काबिलियत है वह खुद में आत्मविश्वास पैदा कर रहा है, अब उसे सिर्फ मौके की दरकार है।

Advertisement