बुरी खबर: दिग्‍गज सिंगर एस पी बालासुब्रमण्‍यम का निधन, लता बोलीं- सब बातें याद आ रही हैं

फिल्‍म इंडस्‍अ्री से बुरी खबर आ रही है, जाने-माने गायक एस पी बालासुब्रमण्‍यम का कोराना से निधन हो गया है । वो लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर थे ।

फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। शुक्रवार दोपहर उन्होंने 1 बजकर 4 मिनट पर अंतिम सांस ली। सिंगर के निधन की खबर ने एक बार फिर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शोक में डाल दिया है । सोशल मीडिया पर ये खबर आते ही शोक की लहर दौड़ गई । फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके लिए शोक जता रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी एसपी बाला सुब्रमण्यम के लिए ट्वीट किया है ।

Advertisement

कोरोना से संक्रमित हुए थे सिंगर
एस पी बालासुब्रमण्‍यम बीते महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे, जिसके बाद से उनकी सेहत सुधरने की जगह बिगड़ती जा रही थी । उन्‍हें याद करते हुए लता मंगेशकर ने लिखा है- ‘प्रतिभाशाली गायक, मधुरभाषी, बहुत नेक इंसान एसपी बाला सुब्रमण्यम जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मैं बहुत व्यथित हूं। हमने कई गाने साथ गाए, कई शोज़ किए। सब बातें याद आ रही हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’

Advertisement

दिग्‍गज दे रहे श्रद्धांजलि
वहीं ए. आर रहमान ने लिखते हैं- , ‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। बिखड़ा हुआ महसूस कर रहा हूं।’ टॉलीवुड एक्‍टर महेश बाबू ने लिखा-  ‘एसपी बाला सुब्रमण्यम नहीं रहे, इसपर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।’ एक्‍टर रितेश देशमुख ने लिखा, ‘हम बने तुम बने एक-दूजे के लिए। एसपी बाला सुब्रमण्यम जी, थैंक यू शानदार म्यूजिक के लिए। भरे दिल से मैं कह रहा हूं- साथिया या तूने क्या किया? परिवार, चाहने वालों और दुनिया भर के लाखों के लिए संवेदनाएं।’ एक्‍टर राम चरण तेजा ने लिखा है-  ‘मैं यह जानकर हैरान हूं कि हमारे हंसमुख एसपी बाला सुब्रमण्यम अब नहीं रहे। इंडस्ट्री में यह लॉस अकल्पनीय है। मेरी संवेदना पूरी फैमिली के साथ है।’

Advertisement

16 भाषाओं में दी आवाज
एसपी बाला सुब्रह्मण्यम ने कुल 16 भारतीय भाषाओं में लगभग 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण जैसे सम्मानों सहित कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं। उन्‍होंने साल 1981 में पहली हिंदी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ में काम किया था। पहली ही फिल्‍म के लिए उन्हें नैशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर से नवाजा गया । 1989 में उन्होंने सलमान खान के लिए गाना शुरू किया और इसके बाद वो सलमान की आवाज बन गए। सलमान खान की फिल्‍म ‘मैंने प्यार किया’ में उन्‍होंने सलमान के गानों को आवाज दी थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसके गाने आज भी पसंद किए जाते हैं।सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा है, दिल टूट गया ।

Advertisement

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1309418011296591872