विलेन बनते-बनते हीरो बन गये राहुल तेवतिया, एक ओवर में ही पलट दिया मैच

224 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव किया, स्टीव स्मिथ के आउट होने पर राहुल तेवतिया को नंबर चार पर भेजा गया।

New Delhi, Sep 28 : क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है, जब तक आखिरी गेंद ना फेंकी जाए, तब तक कुछ भी कहना सही नहीं होता है, ये कथन रविवार को शारजाह में देखने को मिला, आईपीएल 13 के नौवें मुकाबले में राहुल तेवतिया की वजह से एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच चरम पर पहुंच गया, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गये मैच में तेवतिया ने अचानक पूरा मैच बदलकर रख दिया, वो अपनी टीम के विलेन बनते-बनते हीरो बन गये।

Advertisement

224 का लक्ष्य
224 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव किया, स्टीव स्मिथ के आउट होने पर राहुल तेवतिया को नंबर चार पर भेजा गया, नौवे ओवर में तेवतिया बल्लेबाजी के लिये आये, तो टीम को 66 गेंदों में 124 रनों की जरुरत थी, दूसरी ओर उपकप्तान संजू सैमसन लगातार हमला बोल रहे थे, तब वो 20 गेंदों में 41 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन राजस्थान को और तेजी से रन बनाने की जरुरत थी, लेकिन तेवतिया धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कि जब संजू 34 गेंदों में 63 रन बना चुके थे, तो तेवतिया 16 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थी, राहुल की इसी धीमी बल्लेबाजी की वजह से संजू सैमसन ने रिस्क लेकर शॉट खेलना शुरु कर दिया, जिसका अंजाम ये हुआ कि संजू 17वें ओवर की पहली गेंद पर 85 रन बनाकर आउट हो गये।

Advertisement

सामने दिख रही थी हार
संजू सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान की हार तय मानी जा रही थी, दूसरी ओर तेवतिया 17वें ओवर की समाप्ति पर 23 गेंदों में 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब टीम को जीत के लिये 18 गेंदों में 51 रनों की जरुरत थी, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने हर किसी को हैरान कर दिया।

Advertisement

एक ओवर में 5 छक्के
पंजाब की ओर से केएल राहुल ने 18वें ओवर के लिये तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को गेंद थमाई, राहुल तेवतिया ने लगातार चार गेंदों पर 4 छक्के लगाये, इतना ही नहीं पांचवीं गेंद मिस होने के बाद फिर आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ दिया, इस ओवर से राहुल तेवतिया ने 30 रन लूट लिये, देखते ही देखते मैच के हालात और जज्बात दोनों बदल गये।

4 विकेट से जीत
अब राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 12 गेंदों में 21 रनों की जरुरत थी, वहीं राहुल तेवतिया 29 गेंदों में 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, इसके बाद 19वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होने अपना अर्धशतक पूरा किया, राजस्थान ने तीन गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।