ड्रग्स को लेकर राखी सावंत ने खोली बॉलीवुड की पोल, इस वजह से ड्रग्स लेते हैं स्टार्स!

राखी सावंत ने बताया कि ज्यादातर एक्टर्स वीड लेते हैं, जिसकी वजह से भूख नहीं लगती, लड़कियां खुद को स्लिम ट्रिम रखने के लिये ऐसा करती है।

New Delhi, Sep 29 : इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है, फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे इस बारे में अपनी राय रख चुके हैं, अब ऐसे में ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की है, उन्होने कहा कि एक्टर्स स्लिम रहने के लिये ऐसे ड्रग्स लेते हैं, जिससे भूख ना लगे, इसके लिये स्टार्स अलग-अलग तरीके से ड्रग्स लेते हैं।

Advertisement

नशा करते हैं
मालूम हो कि हाल ही में राखी सावंत ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में ड्रग्स को लेकर चल रहे फिल्म इंडस्ट्री में बवाल पर खुलकर बात की, उन्होने कहा कि मैं पिछले 15 सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, कई लोग चाहे हीरो हों या हीरोइन ड्रग्स लेते हैं, वो ऐसा अपने ग्लैमर को बरकरार रखने के लिये करते हैं, कुछ लोग नशे के लिये ड्रग्स लेते हैं, लेकिन ज्यादातर अपने ग्लैमर को बरकरार रखने के लिये नशा करते हैं।

Advertisement

भूख नहीं लगती
राखी ने बताया कि ज्यादातर एक्टर्स वीड लेते हैं, जिसकी वजह से भूख नहीं लगती, लड़कियां खुद को स्लिम ट्रिम रखने के लिये ऐसा करती है, ताकि कैमरे के सामने पतली लगे, एक्ट्रेस पर उनके वजन को लेकर प्रशर होता है, उन्हें डर रहता है कि अगर उनका वजन बढ गया, तो उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो जाएगा।

Advertisement

वजन को लेकर परेशान
इतना ही नहीं राखी सावंत ने अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए कहा कि मैं भी कुछ समय पहले अपने वजन को लेकर परेशान थी, उस समय मुझे भी वीड और हैश को लेकर सलाह दी गई थी, मुझे कहा गया था कि ये बहुत आम है, बहुत लोग स्लिम रहने के लिये लेते हैं, लेकिन मैं उस सुझाव से सहज नहीं थी, ड्रग्स की जगह मैंने योग को चुना, बहुत से स्टार जिन्हें एक्सरसाइज करने का समय नहीं मिलता, जिसकी वजह से वो लोग शॉर्ट कट लेते हैं, ये गलत है।

पूरे देश में चल रहा है
हालांकि राखी सावंत ने ये भी कहा कि ये सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का ही हाल नहीं है, ये पूरे देश में चल रहा है, राखी ने आगे कहा, कि वैसे इंडस्ट्री में मैं बहुत से लोगों को जानती हूं जो ड्रग्स लेते हैं, लेकिन मुझे उनका नाम लेने का हक नहीं है, मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि लोग सिर्फ बॉलीवुड को ही गटर क्यों बोल रहे हैं, हमें ये बात स्वीकारना होगा कि ड्रग्स का सेवन पूरी दुनिया में होता है, लेकिन बॉलीवुड को ही टारगेट किया जा रहा है।