5वीं हार से हताश हुए केएल राहुल, बताया आखिर कहां हो रही है चूक?

कप्तान केएल राहुल ने कहा हालांकि डेथ ओवर्स में हमने बेहतर गेंदबाजी की, ये एक सकारात्मक पक्ष रहा, पंजाब की टीम को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (29 रन पर तीन विकेट) और अर्शदीप सिंह (33 रन पर दो विकेट) ने अंतिम पांच ओवरों में वापसी दिलाई।

New Delhi, Oct 09 : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 69 रनों की मिली करारी हार के बाद कहा, कि अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहने के बाद जीत हासिल करना आसान नहीं था, डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के शानदार अर्धशतकों के बाद राशिद खान और खलील अहमद की धारदार गेंदबाजी ने सनराइजर्स को मजबूत स्थिति में ला दिया।

Advertisement

क्या बोले राहुल
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा जब आप पावर प्ले में इतने ज्यादा विकेट गंवाते हो, तो वापसी मुश्किल होती है, खासकर तब जब आप 6 बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हो, मयंक अग्रवाल का रन आउट होना आदर्श शुरुआत नहीं थी, ये त्रासदी थी, इसके अलावा हमने जो भी शॉट खेले, वो सीधे फील्डरों के हाथों में गये।

Advertisement

डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी
कप्तान ने कहा हालांकि डेथ ओवर्स में हमने बेहतर गेंदबाजी की, ये एक सकारात्मक पक्ष रहा, पंजाब की टीम को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (29 रन पर तीन विकेट) और अर्शदीप सिंह (33 रन पर दो विकेट) ने अंतिम पांच ओवरों में वापसी दिलाई, जिसकी वजह से हैदराबाद की टीम 41 रन ही जोड़ सकी, KL Rahul1 उन्होने कहा कि पिछले 5 मैचों में हम अपनी डेथ ओवर्स की गेंदबाजी को लेकर जूझ रहे थे, लेकिन आज ये सकारात्मक पक्ष रहा, गेंदबाजों ने साहस दिखाया और वापसी की, इस तरह शुरुआत के बाद आप उनसे 230 से ज्यादा रन बनाने की उम्मीद कर सकते हैं।

Advertisement

पंजाब की हार
सनराइजर्स हैदराबाद के 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम राशिद खान (12 रन पर 3 विकेट) खलील अहमद (24 रन पर 2 विकेट) और टी नटराजन (24 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने निकोलस पूरन (37 गेंद में 77 रन) की तूफानी पारी के बावजूद 16.5 ओवर में 132 पर ढेर हो गई, इससे पहले जॉनी बेयरस्टो ने 55 गेंद में 97 रन और डेविड वॉर्नर ने 52 रनों की पारी खेली, Kings Eleven दोनों के बीच पहले विकेट के लिये 160 रनों की साझेदारी हुई।