बिहार चुनाव- बीजेपी-जदयू में तनातनी, ललन सिंह की बात सुनकर उखड़ गये थे फडण्वीस-भूपेन्द्र!

ललन सिंह की इस बात पर देवेन्द्र फडण्वीस और भूपेन्द्र यादव दोनों ही नाराज हो गये थे, हालांकि फिर बाद में दोनों पार्टियों के बीच 122 जदयू और 121 बीजेपी पर सहमति बन गई।

New Delhi, Oct 11 : बिहार चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक पार्टियां जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करने में लगी है, ताकि प्रचार के लिये भी कुछ समय निकाला जा सके, आपको बता दें कि पहले चरण के मतदान में अब 17 दिन से भी कम का समय है, लेकिन इस बार पार्टियों को उम्मीदवारों की सूची निकालने में काफी समय लग गया, खासकर एनडीए गठबंधन ने जहां बीजेपी-जदयू और लोजपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर ही काफी दिनों तक माथापच्ची चलता रहा, इस बीच सामने आया है कि इस मुद्दे पर जब पार्टी नेताओं के बीच चर्चा चल रही थी, तो एक मौके पर जदयू नेता ललन सिंह ने यहां तक कह दिया था कि अगर बीजेपी सीट बंटवारे से खुश नहीं है, तो अकेले ही चुनाव लड़ ले।

Advertisement

बीजेपी-जदयू में तनातनी
ये तनातनी करीब दो हफ्ते पहले पटना में चुनाव में उतरने को लेकर हो रही चर्चा के दौरान हुई, बीजेपी की ओर से बिहार के प्रभारी बनाये गये देवेन्द्र फडण्वीस और महासचिव भूपेन्द्र यादव जदयू नेताओं के साथ सीट बंटवारे का मुद्दा वर्चुअल कांफ्रेंस पर सुलझाने की कोशिश कर रहे थे, Modi Nitish इस दौरान जब भूपेन्द्र यादव ने सीटों के मामले में बीजेपी को दूसरे पायदान पर धकेले जाने की बात कही, तो जदयू नेता ललन सिंह भड़क गये, उन्होने साफ कहा कि अगर बीजेपी सीट बंटवारे से खुश नहीं है, तो अपने दम पर चुनाव लड़ ले।

Advertisement

बीजेपी नेता नाराज
बताया गया है कि ललन सिंह की इस बात पर देवेन्द्र फडण्वीस और भूपेन्द्र यादव दोनों ही नाराज हो गये थे, हालांकि फिर बाद में दोनों पार्टियों के बीच 122 जदयू और 121 बीजेपी पर सहमति बन गई। जदयू ने अपने कोटे से सात सीटें जीतन राम मांझी की पार्टी हम को, तथा बीजेपी ने अपने कोटे से 11 सीटें मुकेश सहनी की वीआईपी को दिया है।

Advertisement

ब़ड़ी पार्टी की भूमिका में आने के लिये बीजेपी बेताब
चिराग पासवान की लोजपा बिहार चुनाव में अकेले ही उतर रही है, पार्टी ने साफ किया है कि बीजेपी के खिलाफ नहीं है, और चुनाव के बाद उसके साथ गठबंधन करेगी, लेकिन जदयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार उतारेगी, माना जा रहा है कि चिराग पासवान एनडीए के बागी नेता से ज्यादा बीजेपी की योजना का हिस्सा है, इसी के चलते लोजपा को 100 से ज्यादा सीटों पर लड़ने की छूट भी मिल गई है, कहा जा रहा है कि बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी की भूमिका में आना चाहती है, और दो हफ्ते पहले हुई मीटिंग में ज्यादा सीट मांगना इसी की ओर इशारा था।