चिराग पासवान ने बीजेपी के सहारे नीतीश के लिये खड़ी कर दी परेशानी, दो मंत्रियों की सीट फंसी!

जदयू उम्मीदवारों के लिये ये नारा ही परेशानी का सबब बना हुआ है, पार्टी के दो मंत्री दिनारा से जय कुमार सिंह और सिकटा से खुर्शीद आलम के खिलाफ लोजपा की ओर से जो उम्मीदवार मैदान में हैं।

New Delhi, Oct 11 : बिहार चुनाव में लोजपा फैक्टर कहीं जदयू को नुकसान ना पहुंचा दे, ये बात सियासी हलकों में इसलिये कही जा रही है, क्योंकि जदयू के ही कुछ मंत्रियों के खिलाफ बीजेपी से जुड़े रहे नेताओं की उम्मीदवारी ने उनकी उम्मीदवारों पर असर डालना शुरु कर दिया है, चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के बागी उम्मीदवारों के समर्थक अपने उम्मीदवार के जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ-साथ पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं।

Advertisement

जदयू के लिये परेशानी
जदयू उम्मीदवारों के लिये ये नारा ही परेशानी का सबब बना हुआ है, पार्टी के दो मंत्री दिनारा से जय कुमार सिंह और सिकटा से खुर्शीद आलम के खिलाफ लोजपा की ओर से जो उम्मीदवार मैदान में हैं, उनका नाता बीजेपी से रहा है, Nitish Chirag 4 बीजेपी से जब टिकट नहीं मिला, तो दिनारा से राजेन्द्र सिंह जो पिछले चुनाव में बेहद कम अंतर से हारे थे, इस बार लोजपा के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं, ये जदयू के जय कुमार सिंह के लिये परेशानी खड़ी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सिकटा से मंत्री खुर्शीद आलम के खिलाफ कम अंतर से चुनाव हारने वाले दिलीप वर्मा ने इस बार फिर मैदान में उतर कर खुर्शीद आलम की परेशानियों को बढा दिया है, इतना ही नहीं दिलीप वर्मा के समर्थक भी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाकर प्रचार कर रहे हैं, दिलीप वर्मा पहले बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक रह चुके हैं।

Advertisement

मोदी-नीतीश के किस उम्मीदवार को वोट देना है
दिनारा से जदयू उम्मीदवार और मंत्री जय कुमार सिंह ने एक लीडिंग मीडिया हाउस से बात करते हुए हंसते हुए कहा कि पीएम मोदी सबके हैं, Modi Nitish इसलिये कोई भी उनके लिये जिंदाबाद के नारे लगाएगा, लेकिन दिनारा की जनता के साथ-साथ बिहार की जनता ये अच्छे से जानती है कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी मजबूती से खड़े हैं, जनता ने भी तय कर लिया है कि उसे अपना वोट मोदी-नीतीश के किस उम्मीदवार को देना है।

Advertisement

लोजपा प्रवक्ता ने क्या कहा
वहीं लोजपा प्रवक्ता संजय सिंह ये पूछते हुए कहते हैं कि पार्टी के जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, वो पीएम मोदी का नाम क्यों नहीं ले सकते, प्रधानमंत्री तो सबके होचे हैं, उनका नाम लेना या जिंदाबाद का नारा लगाना कहां से गलत हो गया, उन्होने कहा कि जदयू नेता के उम्मीदवारों के हाथों होने वाले संभावित हार के डर से हताश हो गये हैं, लोजपा ने कई जगहों पर वैसे उम्मीदवार उतारे हैं, जहां से बीजेपी से टिकट नहीं मिलने की वजह से या फिर सीट गठबंधन की वजह से जदयू के पास चला गया है, बीजेपी के बागी नेताओं को टिकट देकर जदयू की परेशानी बढाने का काम लोजपा ने किया है।