रिश्तेदार पर दिल हार बैठे थे वीरेन्द्र सहवाग, शादी को तैयार नहीं परिवार तो अपनाई ये ट्रिक!

सहवाग ने एक इंटरव्यू में बताया कि हमारे परिवार में क्लोज रिश्तेदारी में शादियां नहीं होती, हमारी शादी के लिये पैरेंट्स तैयार नहीं थे।

New Delhi, Oct 26 : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने बीते हफ्ते 20 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया है, इन दिनों वीरु आईपीएल में कमेंट्री से माध्यम से जुड़े हैं, वो सभी खिलाड़ियों से ऑनलाइन इंटरव्यू लेते हैं, वीरु की गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है, हालांकि गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा सहवाग की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है, 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलते-बदलते 14 साल लग गये थे, आइये जानते हैं कि चुटीले अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाले सहवाग की लव स्टोरी क्या है।

Advertisement

पहली मुलाकात
आप शायद इस पर विश्वास नहीं करेंगे, सहवाग पहली बार जब आरती अहलावत से मिले थे, तब उसकी उम्र 7 साल थी, इसके बाद वीरु ने 21 साल की उम्र में उन्हें प्रपोज किया था, उन्होने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया, फिर दोनों ने शादी का फैसला लिया, 1980 के दशक में सहवाग के चचेरे भाई की शादी एक लड़के से हुई, जो आरती अहलावत की चाची है, तब वीरु 7 साल के तो आरती पांच साल की थी, इस शादी में दोनों बच्चों के रुप में मिले, तभी दोस्त बन गये, जैसे-जैसे बड़े हुए, दोनों की दोस्ती मजबूत होती गई, ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला।

Advertisement

मजाक में प्रपोज
जब वीरु ने आरती को प्रपोज किया, तो उनकी उम्र 21 साल थी, उन्होने 14 साल बाद मजाक-मजाक में ही 2002 में आरती को प्रपोज का फैसला लिया, वीरु ने बस मजाक में ही आरती को प्रपोज किया था लेकिन आरती ने इसे सच मानकर तुरंत हां कर दी। दोनों ने करीब तीन साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया, हालांकि उनके माता-पिता को इसकी खबर नहीं थी, हालांकि दोनों के प्यार के आगे उनके माता-पिता को झुकना ही पड़ा, आखिरकार 22 अप्रैल 2004 को सहवाग और आरती शादी के बंधन में बंध गये।

Advertisement

रिश्तेदारी में शादी नहीं
सहवाग ने एक इंटरव्यू में बताया कि हमारे परिवार में क्लोज रिश्तेदारी में शादियां नहीं होती, हमारी शादी के लिये पैरेंट्स तैयार नहीं थे, थोड़ा समय लगा लेकिन वो शादी के लिये तैयार हो गये, उनके लिये इस शादी को रजामंदी देना काफी कठिन था, जबकि आरती ने बताया कि हमारे घर में कई ऐसे लोग थे, जो इस शादी से खुश नहीं थे, ऐसा नहीं था कि वो सिर्फ मेरे घर के ही लोग थे, वीरु के परिवार से भी कई लोग इस शादी से नाराज थे।