वोट देने पहुंचे नीतीश के मंत्री से हो गई ‘बड़ी गलती’, अब मिल सकती है सजा!

बिहार के कृषि मंत्री ने अपनी पार्टी के निशान वाला मास्क पहनकर ना सिर्फ वोट दिया, बल्कि जीत का भी दावा किया।

New Delhi, Oct 28 : बिहार चुनाव के पहले चरण के लिये मतदान जारी है, इस दौरान बिहार के 16 जिलों की 71 सीटों के लिये वोट डाले जा रहे हैं, बुधवार को बिहार सरकार के विभिन्न मंत्रियों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, इस दौरान नीतीश कैबिनेट के एक मंत्री आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गये हैं।

Advertisement

क्या है मामला
मामला बिहार के गया से जुड़ा है, जहां बीजेपी विधायक तथा कृषि मंत्री प्रेम कुमार वोट डालने के लिये बूथ पर पहुंचे थे, बिहार के कृषि मंत्री बूथ पर वोट डालने को साइकिल से पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान उन्होने कमल छाप वाला मास्क पहन रखा था, उन्होने मतदान के दौरान भी इसे नहीं निकाला, कमल छाप के निशान का मास्क लगाकर ही वोट दिया।

Advertisement

जीत का दावा
बिहार के कृषि मंत्री ने अपनी पार्टी के निशान वाला मास्क पहनकर ना सिर्फ वोट दिया, बल्कि जीत का भी दावा किया, ऐसे में कमल छाप मास्क पहनकर बूथ पर वोट डालने को लेकर उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज करने का आदेश दिया गया है, घटना गया के स्वराजपुरी के रोड नंबर 120 की है, जहां प्रेम कुमार ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Advertisement

मिस्टेक से हो गया
इस घटना की गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने भी पुष्टि की है, मास्क लगाने के मामले में बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार भी पक्ष सामने आया है, उन्होने कहा कि मिस्टेक से हो गया था, मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं है, और मुझे किसी ने इस तरफ ध्यान भी नहीं दिलाया, उन्होने कहा कि अधिक व्यस्तता की वजह से मैं मास्क पहन कर वोट देने चला गया था, बिहार में पहले चरण में 16 जिलों में 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जबकि दो और चरण में वोटिंग तीन और सात नवंबर को होनी है, बिहार चुनाव के बाद मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।