जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज!

बुमराह के अलावा आईपीएल 2016 में धवल कुलकर्णी ने गुजरात लायंस की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 14 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

New Delhi, Nov 06 : मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 नवंबर की रात इतिहास रच दिया है, वो आईपीएल लीग के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं, बुमराह के आईपीएल 2020 में 27 विकेट हो गये हैं, उनसे पहले ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज था।

Advertisement

भुवी ने लिये थे 26 विकेट
बुमराह ने पहले आईपीएल 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने 26 विकेट हासिल किये थे, हरभजन सिंह ने 2013 में तथा जयदेव उनादकट ने 2017 में 24-24 विकेट लिये थे, बुमराह ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये, ये किसी आईपीएल के क्वालिफायर्स या सेमीफाइनल या फाइनल में किसी भी भारतीय गेंदबाज का संयुक्त रुप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Advertisement

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बुमराह के अलावा आईपीएल 2016 में धवल कुलकर्णी ने गुजरात लायंस की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 14 रन देकर 4 विकेट झटके थे, हालांकि आईपीएल इतिहास में अब तक हुए क्वालिफायर्स या सेमीफाइनल या फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डग बोलिंगर के नाम दर्ज है। उन्होने 2010 में सीएसके के लिये खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट झटके थे, बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में 6-6 विकेट हासिल किये हैं, बुमराह ने 8 ओवर में 38 रन देकर 6 विकेट लिये, तो बोल्ट ने 6 ओवर में 23 रन देकर 6 विकेट झटके हैं।

Advertisement

पहले ओवर में विकेट
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में बोल्ट ने पहले ओवर में 2 विकेट हासिल किये, बोल्ट आईपीएल 2020 में अब तक पहले ओवर में सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके हैं, Delhi Capitals1 वहीं दिल्ली की टीम पहले ओवर में अब तक सबसे ज्यादा 9 बार विकेट गंवाया है, इसमें 5 बार पृथ्वी शॉ आउट हुए हैं, वहीं 2 बार शिखर धवन और दो बार रहाणे आउट हुए हैं।