गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर उठाये सवाल, कही बड़ी बात

आरसीबी की हार के बाद गौतम गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि आरसीबी को अब कप्तान बदलने की आवश्यकता है।

New Delhi, Nov 07 : विराट कोहली की टीम आरसीबी का आईपीएल जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया है, शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ी ही आसानी से हरा दिया, विराट की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 131 रन ही बना सकी, जवाब में हैदराबाद ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया, आरसीबी की हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट की कप्तानी और उनकी टीम पर करारा हमला बोला है, उन्होने कहा कि ये टीम तो प्लेऑफ में भी पहुंचने के लायक नहीं थी, साथ ही उन्होने कहा कि अब आरसीबी को विराट के अलावा किसी और को कप्तान बनाना चाहिये।

Advertisement

कप्तान बदलो
आरसीबी की हार के बाद गौतम गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि आरसीबी को अब कप्तान बदलने की आवश्यकता है, Gautam Gambhir 2 गौती से जब पूछा गया कि क्या कप्तानी के मोर्चे पर आरसीबी को बदलाव की जरुरत है, तो उन्होने कहा बिल्कुल सौ फीसदी, दरअसल समस्या जिम्मेदारी को लेकर है, 8 साल बिना ट्रॉफी के, 8 साल लंबा समय होता है, आप दूसरे कप्तान क्या किसी खिलाड़ी को भी बिना ट्रॉफी के नहीं रखते, ये जिम्मेदारी की बात है।

Advertisement

हार के लिये जिम्मेदार कौन
गौतम गंभीर ने विराट कोहली का नाम लिये बिना कहा कि इस टीम की दिक्कतें सपोर्ट स्टाफ, मैनेजमेंट और लीडरशिप से है, उन्होने कहा कि जब तक हार के लिये लीडरशिप को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा, तब तक ऐसा ही होता रहेगा, मैं सपोर्ट स्टाफ, कोच, बल्लेबाजी कोच हर किसी के लिये काफी दुखी हूं, हर साल कोच बदला जाता है, लेकिन समस्या कहीं और है।

Advertisement

टीम पर उठाये सवाल
गौती ने आगे कहा कि आप चाहे जितना भी बचाव करें, मेरे हिसाब से ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काबिल नहीं थे, RCB ये टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों मोर्चे पर फेल रही, हां गेंदबाजों ने थोड़ा बेहतर किया, अगर सैनी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज आखिरी दो ओवर करें, और आपको 18-19 रन बचाना हो, और वो भी बड़े इंटरनेशनल बल्लेबाज के सामने, फिर तो मुश्किल है।