एग्जिट पोल के बाद बिहार चुनाव को लेकर लालू यादव की भविष्यवाणी, कही ऐसी बात!

चारा घोटाले में सजा काट रहे पूर्व सीएम लालू यादव कई बीमारियों से ग्रस्त हैं, कोर्ट के आदेश पर रिम्स में उनका इलाज जारी है।

New Delhi, Nov 08 : रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जहां जेल से बाहर आने के लिये अभी और इंतजार करना होगा, वहीं किडनी की बीमारी बढती ही जा रही है, उनके स्वास्थ्य को लेकर झारखंड हाईकोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में ये बताया गया है कि लालू प्रसाद ना सिर्फ 15 से ज्यादा बीमारियों से ग्रस्त हैं, बल्कि उनकी किडनी भी कम काम कर रही है, वो किडनी रोग के स्टेज फोन के मरीज हो गये हैं।

Advertisement

क्या कहते हैं लालू के डॉक्टर
रिम्स में इलाज करा रहे लालू के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा कि जब वो दो साल पहले रिम्स में भर्ती हुए थे, तो इस समय लालू क्रोनिक किडनी डिजीज से ग्रस्त थे, पिछले 2 सालों में रिम्स के डॉक्टरों ने दवा तथा परहेज से किडनी को ज्यादा खराब नहीं होने दिया, फिलहाल वो स्टेज चार के मरीज हैं, इसके बावजूद अभी उनका डायलेसिस की जरुरत नहीं है, लालू को दूसरे संस्थान में रेफर की संभावना के सवाल पर डॉक्टर ने कहा कि इसका फैसला कोर्ट को लेना है।

Advertisement

बीमारी के बावजूद बिहार चुनाव पर नजर
चारा घोटाले में सजा काट रहे पूर्व सीएम लालू यादव कई बीमारियों से ग्रस्त हैं, कोर्ट के आदेश पर रिम्स में उनका इलाज जारी है, कोरोना के चलते वार्ड से हटाकर उन्हें रिम्स निदेशक के बंगले में रखा गया है, हालांकि बीमारी से जूझते हुए भी लालू यादव टीवी के माध्यम से बिहार की राजनीति तथा चुनाव पर नजर बनाये हुए हैं, सेवक इरफान अंसारी के मुताबिक लालू बिहार में महागठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त हैं, दो तिहाई बहुमत से सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाये बैठे हैं।

Advertisement

नतीजों से पहले एग्जिट पोल
बिहार चुनाव के नतीजों को ऐलान 10 नवंबर को होगा, लेकिन उससे पहले आये एग्जिट पोल में इस बार नीतीश कुमार सत्ता से बाहर होते दिख रहे हैं, bihar survey इन चुनावों में महागठबंधन की लहर दिख रहा है, टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में महागठबंधन को 180 सीटें मिलती दिख रही है, तो वहीं एनडीए 55 सीटों पर सिमट रही है, अन्य के खाते में 8 सीटें जा रही है, इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार तेजस्वी की अगुवाई में महागठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, इसके मुताबिक राजद गठबंधन को 139 से 161 सीटें मिल सकती है, जबकि एनडीए को 69-91 सीटें मिलने की संभावना है।