ओवैसी की वजह से बिगड़ गया तेजस्वी यादव का खेल, नहीं तो सीएम बनना था तय!

सीमांचल में 24 सीटों में से महागठबंधन की ओर से राजद 11, कांग्रेस 11, भाकपा-माले 1 और सीपीएम 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

New Delhi, Nov 10 : बिहार का सीमांचल वो इलाका कहलाता है, जो नेपाल तथा पश्चिम बंगाल की सीमा से लगता हुआ पूर्वोत्तर भारत से जुड़ता है, सियासी समीकरण के लिहाज से ये इसलिये महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां के चार जिलों पूर्णियां में 35 फीसदी, कटिहार में 45 फीसदी, अररिया में 51 फीसदी और किशनगंज में 70 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं, अब जो चुनाव परिणाम/रुझान सामने आ रहे हैं, इसके मुताबिक सीमांचल की 24 सीटों पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने महागठबंधन का खेल बिगाड़ दिया है, 24 में से सिर्फ 5 सीटों पर महागठबंधन आगे है, जबकि 11 सीटों पर एनडीए को बढत है, इसके अलावा 8 सीटें अन्य को मिल रही है, जिसमें से ओवैसी की पार्टी भी तीन सीटों पर आगे है।

Advertisement

ओवैसी फैक्टर
रुझानों के मुताबिक वैसे को यहां मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच ही देखने को मिल रहा है, लेकिन मैदान में ओवैसी फैक्टर एनडीए के पक्ष में काम करता दिख रहा है, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी महागठबंधन और एनडीए को चुनौती दे रही है, पिछले चुनाव की बात करें, तो सीमांचल की 19 में से 12 सीटें राजद और कांग्रेस ने जीती थी।

Advertisement

तीन सीटों पर आगे
खबर लिखे जाने तक फिलहाल ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम तीन सीटों पर आगे चल रही है, हालांकि ये रुझान है, ये बदल भी सकता है, बताया जा रहा है कि ओवैसी की पार्टी अमौर और कोचाधामन सीट पर आगे चल रही है, कुछ सीटों पर ओवैसी जीतते भी नजर आ रहे हैं।

Advertisement

कांग्रेस थी सबसे बड़ी पार्टी
आपको बता दें कि सीमांचल में 24 सीटों में से महागठबंधन की ओर से राजद 11, कांग्रेस 11, भाकपा-माले 1 और सीपीएम 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है, bihar survey वहीं एनडीए की ओर से बीजेपी 12, जदयू 11 और हम एक सीट पर चुनावी किस्मत आजमा रही है, मालूम हो कि 2015 विधानसभा चुनाव में इस इलाके में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, कांग्रेस ने यहां अकेले 9 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि जदयू को 6 और राजद को तीन सीटें मिली थी।