आर-पार के मूड में नीतीश की पार्टी जदयू, चिराग पासवान होंगे एनडीए से बाहर?

जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर बीजेपी से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि नतीजे हमारे अपेक्षा के अनुरुप नहीं आये हैं।

New Delhi, Nov 15 : कभी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का दर्जा हासिल करने वाले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू इस बार 43 सीटों के साथ नंबर तीन की पार्टी बन गई है, कहा जा रहा है कि ऐसा लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा जदयू उम्मीदवारों के सामने अपने प्रत्याशियों को खड़ा करने की वजह से हुआ, अब जबकि बिहार में एक बार फिर से नीतीश की अगुवाई में एनडीए सरकार बनने जा रही है, तो चिराग के भविष्य की राह आसान नहीं दिख रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जदयू लोजपा को एनडीए से बाहर करने पर अड़ा है, इस बात की तस्दीक जदयू के कद्दावर नेता विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत में की है।

Advertisement

कार्रवाई की मांग
जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर बीजेपी से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि नतीजे हमारे अपेक्षा के अनुरुप नहीं आये हैं, इस चुनाव में हमारे उम्मीदवारों को लोजपा ने हराया है, इसलिये बीजेपी को चिराग पर कार्रवाई करनी चाहिये, विजय चौधरी ने कहा कि जदयू के लिये बड़ी सांत्वना है, नीतीश कुमार के अगुवाई में चौथी बार सरकार बनाने के लिये जनता ने हमें जनादेश दिया है।

Advertisement

अपना घर जला दिया
अब सवाल ये है कि चिराग पासवान ने अपनी झोपड़ी में आग लगाकर जदयू को बीजेपी की बी टीम बना दिया, लेकिन क्या चिराग के कारण बड़ा भाई बनने के बाद भी बीजेपी उन्हें उपकृत करने की स्थिति में है, इस बीच खबर ये है कि बीजेपी फिलहाल नाराज चल रहे नीतीश को और नाराज करने की स्थिति में नहीं है।

Advertisement

लोजपा को लग सकता है झटका
ऐसे में लोजपा की केन्द्रीय कैबिनेट में भागीदारी के साथ-साथ दिवंगत केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की राज्यसभा सीट पर ग्रहण लगना तय माना जा रहा है, chirag paswan हालांकि नजरें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के फैसलों पर टिकी है, जिनके लिये चिराग पासवान तारीफ में कसीदे पढ रहे हैं, वो खुद को नरेन्द्र मोदी का हनुमान बता रहे हैं।.