BJP ने फाइनल किये मंत्रियों के नाम, आरा विधायक समेत ये नाम शामिल!

बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण शाम साढे चार बजे पटना में होना है, इसे लेकर पटना में समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

New Delhi, Nov 16 : बिहार में नीतीश सरकार में शामिल होने जा रहे मंत्रियों के नाम फाइनल कर दिये गये हैं, जदयू के बाद बीजेपी ने भी अपने नेताओं के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है, बीजेपी कोटे से जहां दो डिप्टी सीएम के रुप में तार किशोर प्रसाद तथा रेणु देवी शपथ लेंगे, तो वहीं अन्य पांचट चेहरे भी मंत्री बनेंगे, बीजेपी कोटे से जिन लोगों का नाम मंत्री के लिये फाइनल किया गया है, उनमें जिवेश मिश्रा, आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान और मंगल पांडेय का नाम शामिल है।

Advertisement

कौन कहां से है विधायक
जीवेश मिश्रा- जाले (दरभंगा), रामसूरत राय- औराई (मुजफ्फरपुर), रामप्रीत पासवान- राजनगर (मधुबनी), अमरेन्द्र प्रताप सिंह (आरा), रेणु देवी (बेतिया), तारकिशोर प्रसाद (कटिहार) विधानसभा से विधायक है।

Advertisement

जदयू कोटे से इन्हें मिली जगह
बिहार में आज शाम 4.30 बजे नीतीश सरकार शपथ लेगी, जिसके तहत इन सभी मंत्रियों को मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी, Nitish जदयू की ओर से जो चेहरे बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे, उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा बिजली मंत्री विजेन्द्र यादव, विधानसभा के पूर्व स्पीकर विजय चौधरी, जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के अलावा मेवालाल चौधरी और शीला कुमारी का नाम शामिल है।

Advertisement

शाह-नड्डा रहेंगे मौजूद
बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण शाम साढे चार बजे पटना में होना है, इसे लेकर पटना में समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे, कार्यक्रम में शामिल होने के लिये दोनों दोपहर में ही पटना पहुंच चुके हैं।