ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के खेलने पर संशय, कोच शास्त्री ने कही बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल खत्म होने के बाद दुबई से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई थी, हालांकि रोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने के बजाय भारत लौट आये थे।

New Delhi, Nov 23 : आईपीएल 2020 के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल हो गये थे, जहां चोट की वजह से ईशांत टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे, वहीं रोहित 4 मैचों के बाद मैदान पर वापस लौट आये थे, हालांकि मैदान पर लौटने से पहले चोट की वजह से हिटमैन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन बाद में उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया।

Advertisement

रोहित देश लौटे
भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल खत्म होने के बाद दुबई से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई थी, हालांकि रोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने के बजाय भारत लौट आये थे, और अब वो एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं, ईशांत शर्मा भी इन दिनों एनसीओ में हैं, दोनों खुद को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं, लेकिन अब उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने पर संशय बन गया है, दरअसल मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एबीसी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि रोहित और इशांत को टेस्ट सीरीज खेलने के लिये अगले 4 या 5 दिन में ऑस्ट्रेलिया के लिये उड़ान भरना होगा, नहीं तो उनका खेलना मुश्किल हो जाएगा।

Advertisement

आखिर समय पर पहुंचने से टेस्ट खेलना होगा मुश्किल
क्रिकइंफो के मुताबिक रवि शास्त्री ने कहा कि अपनी फिटनेस साबित करने के लिये रोहित शर्मा एनसीए में कुछ टेस्ट से गुजर रहे हैं, वहीं से तय होगा, कि उन्हें अभी और कितना समय लगेगा, कोच ने कहा कि अगर उन्हें वहां पर और समय लगता है, तो चीजें मुश्किल होगी, इसके बाद क्वारंटीन पर बात करनी होगी।

Advertisement

आराम की जरुरत
अगर वो टेस्ट सीरीज के आखिरी समय पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचते हैं, तो उनका खेलना मुश्किल होगा, रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 टीम में शामिल नहीं किये जाने के चयनकर्ताओं के फैसले पर रवि शास्त्री ने कहा कि ये देखने की जरुरत थी, Rohit sharma कि रोहित को कितने आराम की जरुरत है, किसी भी खिलाड़ी को लंबे समय तक आराम नहीं दे सकते।