लव जिहाद पर स्टार सिंगर की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, बताया धर्म परिवर्तन को किया था मजबूर!

कमालरुख ने बताया कि मेरा नाम कमालरुख खान है और मैं दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी हूं, उनसे शादी करने से पहले मैं उनके साथ दस साल रिश्ते में थी।

New Delhi, Nov 30 : 2020 हिंदी सिनेमा के लिये काल साबित हुआ, इस साल कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, इनमें से एक दिग्गज गायक और संगीतकार वाजिद खान भी हैं, उनका इसी साल जून में इंतकाल हो गया था, अचानक हुए उनके इंतकाल ने हर किसी को हैरान कर दिया था, अब वाजिद की पत्नी कमालरुख खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सभी को हैरान कर दिया है।

Advertisement

लव जिहाद और धर्म परिवर्तन
इन दिनों देशभर में लव जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है, ऐसे में इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वाजिद की पत्नी कमालरुख खान ने अपनी लव स्टोरी और उनके परिवार के साथ अपने खराब संबंधों को याद किया है, उन्होने अपने पोस्ट में लिखा, एक बार फिर से धर्मांतरण पर चर्चा हो रही है, इस बार सरकार भी उत्साहित है, इसके बाद कमालरुख ने अपनी और वाजिद की लव स्टोरी और उनके परिवार के बारे में बताया।

Advertisement

अलग धर्म से हम दोनों
कमालरुख ने बताया कि मेरा नाम कमालरुख खान है और मैं दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी हूं, उनसे शादी करने से पहले मैं उनके साथ दस साल रिश्ते में थी, मैं पारसी और वो मुसलमान थे, हम वही थे, जिसे आप कॉलेज स्वीटहार्ट्स कहेंगे, हमने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की, यही कारण है कि धर्मांतरण विरोधी बिल की बहस के बीच ये बहुत दिलचस्प है, मेरी परवरिश ऐसे पारसी परिवार में हुई है, जहां सभी लोग पढे लिखे और खुलकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कह सकते हैं।

Advertisement

खुद सुनाया किस्सा
कमालरुख ने बताया कि शादी के बाद यही स्वतंत्रता, शिक्षा और लोकतांत्रिक मूल्य प्रणाली मेरे पति के परिवार के लिये सबसे बड़ी समस्या बन गई थी, उन्होने पढी लिखी और आजाद महिला को स्वीकार नहीं किया और धर्मांतरण के लिये दबाव बनाने लगे, मैं हर किसी धर्म का सम्मान करतीं हूं, लेकिन इस्लाम में परिवर्तित होने के मेरे प्रतिरोध ने मेरे और पति के बीच दूरियों को काफी बढा दिया था, यहां तक कि इतना मुश्किल हो गया था कि हमारे पति-पत्नी के रिश्ते खराब हो गये। मेरी गरिमा और स्वाभिमान ने मुझे इस्लाम में परिवर्तित होने तथा उनके परिवार के लिये झुकने की अनुमति नहीं दी, मैं तबाह हो गई थी, धोखा महसूस किया, भावनात्मक रुप से टूट गई, लेकिन मैंने और मेरे बच्चों ने सब्र किया, कमालरुख ने बताया कि वाजिद खान के निधन के बाद भी उनके परिवार द्वारा उत्पीड़न जारी है।