सुशील कुमार मोदी से कहीं ज्यादा अमीर हैं उनकी प्रोफेसर पत्नी, छोटे मोदी पर है इतना कर्ज!

सुशील मोदी और उनकी पत्नी के साझा हिस्सेदारी में नोएडा में एक फ्लैट भी है, जो साल 2009 में उन्होने 18.35 लाख रुपये की खरीदी थी।

New Delhi, Dec 03 : बिहार सरकार में बतौर डिप्टी सीएम और वित्त मंत्रालय संभालने वाले सुशील कुमार मोदी 28.53 लाख रुपये के कर्जदार हैं, राज्यसभा के लिये नामांकन के दौरान दाखिल किये गये हलफनामे के मुताबिक सुशील मोदी की कुल संपत्ति 1.42 करोड़ रुपये है, सुमो की प्रोफेसर पत्नी उनसे ज्यादा अमीर है, उनकी कुल संपत्ति 2.22 करोड़ रुपये से ज्यादा है, नामांकन के दौरान दाखिल शपथ पत्र के मुताबिक 2018-19 नें सुशील मोदी की कुल आय 4 लाख रुपये सलाना है, जबकि उनकी पत्नी की आय 13 लाख 5 हजार 490 रुपये है।

Advertisement

नोएडा में फ्लैट
इसके साथ ही सुशील मोदी और उनकी पत्नी के साझा हिस्सेदारी में नोएडा में एक फ्लैट भी है, जो साल 2009 में उन्होने 18.35 लाख रुपये की खरीदी थी, sushil modi वर्तमान में फ्लैट की कीमत करीब 28.71 लाख रुपये है, सुशील मोदी के पास कुल 105 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 450 ग्राम सोने के गहने है, मोदी पर कुल दो आपराधिक मामले लंबित है, लेकिन किसी भी मामले में इन्हें सजा नहीं सुनाई गई है।

Advertisement

मोदी पर कार लोन
सुशील मोदी के नाम पर 28.53 लाख रुपये की देनदारी है, जिसमें 17,64,853 रुपये इन्होने अपने रिश्तेदारों से कर्ज लिया है, Sushil-Kumar-Modi2 वहीं बिहार सरकार से 10,88,304 रुपये का कर्ज कार लोन के रुप में लिया है, मोदी के पास मारुति ब्रिजा कार है, जो उन्होने इसी साल 11.40 लाख रुपये में खरीदी है।

Advertisement

शेयर बाजार में भी निवेश
शेयर बाजार में निवेश की बात करें, तो मोदी ने लगभग 9,37,389 रुपये निवेश किये हैं, इसके अलावा 20 हजार रुपये के निवेश म्युचुअल फंड में किये हैं, 12 हजार रुपये का आईडीबीआई का इंफ्रास्ट्रक्चर ब्रांड लिया है, वहीं उनकी पत्नी ने 8,49,133 रुपये के भारतीय कंपनियों के शेयर खरीदे हैं।