जिन बालों को कटने के बाद हम छूना भी पसंद नहीं करते उन बालों से कई लोग मालामाल हो रहे हैं, तरीका जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे ।

New Delhi, Jan 04: लंबे – काले घने बाल आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं, पुरुषों में बालों की स्‍टाइलिंग उनके लुक को और असरदार बनाती है । महीने दो महीने हर कोई बालों की कटिंग करवाता ही है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं, जिन बालों को कटने के बाद हम छूना भी पसंद नहीं करते, उनकी कीमत चांदी से भी ज्यादा है। जी हां पढ़कर हैरानी होगी, लेकिन इन कटे हुए बालों की नीलामी होती है । कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे ।

Advertisement

बालों की लंबाई के हिसाब से कीमत
इन बालों को उनकी लंबाई के हिसाब से खरीदा बेचा जाता है । 20 से 28 इंच के बालों को 20 हजार से 40 हजार रुपये किलो में बेचा जाता है, वहीं 50 इंच के बाल 70 हजार रुपये किलो तक खरीदे जाते हैं । सबसे सस्ते बाल भी 10 हजार रुपये किलो तक होते है।

Advertisement

इन्‍हें आया ये आइडिया
अब उनकी बात जो इस बालों के बिजनेस का जमकर फायदा उठा रहे हैं । शिल्पा गुप्ता और आशीष धवन ने कुछ साल पहले ये बिजनेस शुरू किया था । सात साल पहले तक ये दोनों छोटी सी कंपनी में काम कर रहे थे, एक बार परिवार के साथ तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए गए । वहीं देखा कि लोग अपने बाल दान करते हैं । उन्हें लगा कि ये बाल फेंक दिए जाते होंगे, लेकिन वो यह जानकर अचरज में पड़ गए कि दान किए गए इन बालों की कीमत करोड़ों में थी । यहीं से उनके कारोबारी दिमाग में ये आइडिया पैदा हुआ ।

Advertisement

हेयर स्‍टाइल का बिजनेस किया शुरू
दोनों कानपुर लौटे और ऐसे ही फेंके गए बालों को फैशन की दुनिया से जोड़ दिया, डिजायनर हेयर स्टाइल तैयार करके । महज 27 साल की उम्र में इन दोनों का हेयर बिजनेस 8 लाख डॉलर तक पहुंच गया है । दोनों ने कानपुर के फजलगंज और आंध्र प्रदेश में बाल बनाने वाली फैक्ट्रियां भी शुरू कर दी हैं । विग के कारोबार से जुड़े हर सामान का प्रोडक्‍शन अब ये दोनों करते हैं, इस साल इनका लक्ष्‍य 10 लाख डॉलर तक के कारोबार का है ।