Ind Vs Aus- हाथ पर स्प्रै तथा टेप लगाकर ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, रचा इतिहास!

ऋषभ पंत ने 118 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली, इसके साथ ही उन्होने इतिहास रच दिया, पंत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले अपने सभी टेस्ट मैचों की लगातार 10 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाये हैं।

New Delhi, Jan 11 : पहली पारी के दौरान चोटिल हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, हालांकि वो शतक से चूक गये, पंत की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की उम्मीद बनी हुई है, भारत को सिडनी में जीत के लिये ऑस्ट्रेलिया ने 407 रनों की लक्ष्य दिया है, जवाब में मेहमान टीम ने 272 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिये हैं, जिसमें पंत ने 97 रनों की तेजतर्रार पारी खेली है।

Advertisement

पांचवें दिन का खेल
पांचवे दिन कप्तान रहाणे (4 रन) सस्ते में निपट गये, इसके बाद टीम की उम्मीद खत्म होती नजर आई, तभी पंत ने पुजारा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला, दोनों ने ना सिर्फ शतकीय साझेदारी की, बल्कि लंच तक टीम को 200 के पार पहुंचा दिया, एक छोर से पुजारा धीमी तो पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, पंत ने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाये।

Advertisement

लगातार 10वीं बार 25 से ज्यादा रन
ऋषभ पंत ने 118 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली, इसके साथ ही उन्होने इतिहास रच दिया, पंत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले अपने सभी टेस्ट मैचों की लगातार 10 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाये हैं, pant21 ऑस्ट्रेलिया का दौरान करने वाली किसी टीम का कोई भी खिलाड़ी 8 बार से ज्यादा ऐसा नहीं कर सका है, वैली हैमंड, रुसी सुरती, तथा विवियन रिचर्ड्स सभी ने 8 पारियों में ऐसा कारनामा किया है।

Advertisement

पहली पारी में चोटिल
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गये थे, उन्हें स्कैनिंग के लिये ले जाया गया था, वो पैट कमिंस की गेंद पर चूक गये थे, गेंद उनकी कोहनी पर लगी थी, पंत जितनी उम्मीद कर रहे थे, गेंद उतनी बाउंस नहीं हुई, दर्द से कराहते हुए वो नीचे बैठ गये थे, जिसके बाद फिजियो ने उनकी जांच की, दूसरी पारी में वो बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन दर्द में नजर आये, वो हाथ पर स्प्रै करते दिखे, साथ ही टेप भी उनके हाथ पर नजर आया।