योगी की मौत निश्चित, आप विधायक ने खुलेआम दी धमकी, वर्दी उतरवा दूंगा!

सोमवार को सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई, जिसके बाद कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के लिये पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

New Delhi, Jan 12 : आप विधायक सोमनाथ भारती को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, सोशल मीडिया पर सोमनाथ भारती के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो सीएम योगी आदित्यनाथ तथा पुलिस को धमकी देते दिख रहे हैं, सोमनाथ भारती दो दिन के यूपी दौरे पर आये थे, वो रायबरेली में रुके थे, यूपी के अस्पतालों तथा स्कूलों के बारे में विवादित बयान देने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया, इस दौरान उनके ऊपर स्याही भी फेंकी गई, सोमनाथ भारती ने पुलिस से कहा आपकी वर्दी उतरवाएंगे हम, ख्याल रखिएगा आप, पहचान रहा हूं आपको, जो-जो मेरे साथ बदतमीजी कर रहा है सबकी वर्दी उतरवाउंगा, आप हट जाइये यहां से, रास्ता रोक रहे हैं आप हमारा, हम कोई अनपढ मंत्री हैं, जो यहां खड़े हुए हैं।

Advertisement

स्याही फेंक दी
सोमवार को सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई, जिसके बाद कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के लिये पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, पुलिस के अनुसार नफरत फैलाने तथा आपराधिक रुप से धमकी देने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, स्याही की घटना के बाद आप विधायक ने सीएम योगी को धमकी देते हुए कहा योगी की मौत निश्चित है, उसको गिरफ्तार करिये, योगी को बोल दो, ये सब करने से कुछ नहीं होगा।

Advertisement

डरी हुई है सरकार
सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों को दिखाने से योगी सरकार डरी हुई क्यों है, Kejriwal1 आपके विद्यालयों की स्थिति बेहद खराब है, विद्यालय को ठीक कीजिए, अगर आपको नहीं पता, तो मनीष सिसोदिया जी से पूछ लीजिए, केजरीवाल ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन विद्यालयों को दिखाने से आप शरमाते हैं, उनमें करोड़ों बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

Advertisement

आप विधायक गिरफ्तार
सोमनाथ भारती के साथ मौजूद लोगों ने पुलिस वालों से कहा, कि ये सब आप लोगों की मिलीभगत से हो रहा है, अमेठी पुलिस ने आप विधायक को गिरफ्तार कर लिया,  9 जनवरी को सोमनाथ भारती ने कहा कि अस्पतालों की हालत बदतर है, स्कूलों की सुरक्षा नहीं की जा रही, और हम ना देख पाएं, इसलिये पुलिस लगा दी जा रही है।