शुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ चला ममता दीदी का हंटर, पिता से छीना पद!

कल शुभेन्दु अधिकारी ने एक जनसभा के दौरान ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा, तभी टीएमसी के कुछ कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे।

New Delhi, Jan 12 : टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के करीबी रहे तथा कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल होने वाले शुभेन्दु अधिकारी के पिता को भी टीएमसी ने झटका दिया है, उनके पिता तथा टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी को दीघा शंकरपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है, अब अखिल गिरि उनकी जगह लेंगे, शिशिर अधिकारी टीएमसी के संस्थापक सदस्य हैं, वो तमलूक लोकसभा सीट से सांसद हैं, वो मनमोहन सरकार में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।

Advertisement

स्वामी विवेकानंद जयंती
आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है, इस मौके को भुनाने में बीजेपी तथा टीएमसी कसर नहीं छोड़ रही है, चुनाव को देखते हुए सभी दल स्वामी विवेकानंद को अपने आदर्श के रुप में पेश कर रहे हैं, सीएम ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी, suvendu adhikari1 उन्होने कहा कि उनके विश्व बंधुत्व के संदेश की आज देश को जरुरत है, बीजेपी में शामिल हुए शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि वो बंगाल की माटी के सपूत थे।

Advertisement

ममता सरकार पर निशाना
कल शुभेन्दु अधिकारी ने एक जनसभा के दौरान ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा, तभी टीएमसी के कुछ कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे, suvendu adhikari2 पुरुलिया के मैदान में उनकी रैली का आयोजन किया गया था, टीएमसी के कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप से मामला शांत किया, इस सभा में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे।

Advertisement

तोलाबाज
बाद में शुभेन्दु अधिकारी ने ममता सरकार तथा टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि सभा में भीड़ देखकर ममता बनर्जी की पार्टी के कार्यकर्ताओं का दिमाग खराब हो गया है, Amit shah adhikari जब आचार संहिता लागू हो जाएगी, तो टीएमसी को एक पोलिंग एजेंट भी नहीं मिलेगा, उन्होने पुलिस को भी तोलाबाज कहा।