Ind Vs Aus- रोहित शर्मा ने आलोचकों की कर दी बोलती बंद, लपका हैरतअंगेज कैच!

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी, पारी का पहला ओवर टीम इंडिया के लिये मोहम्मद सिराज करा रहे थे।

New Delhi, Jan 16 : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे फाइनल टेस्ट मैच के पहले दिन रोहित शर्मा ने एक ऐसा कैच लपका, जो किसी भी फील्डर के लिये आसान नहीं होता, हिटमैन ने ना सिर्फ कैच लपका, बल्कि उन तमाम आलोचकों की बोलती भी बंद कर दी, जो उनकी फिटनेस को लेकर बात करते हैं, कि रोहित की फिजिक क्रिकेट के लायक नहीं है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता
दरअसल टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी, पारी का पहला ओवर टीम इंडिया के लिये मोहम्मद सिराज करा रहे थे, Rohit sharma जो कि इस मैच में भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, हालांकि उनको सिर्फ तीन ही मैचों का अनुभव है, ऐसे में सिराज ने अपने पहले ही ओवर में एक मौका बनाया, जिसे रोहित ने जाया नहीं जाने दिया, रोहित ने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जो आसान नहीं था।

Advertisement

वॉर्नर का कैच
पहले ओवर की 6ठीं गेंद पर सिराज को थोड़ा स्विंग मिला, डेविड वॉर्नर ने बल्ला चला दिया, गेंद स्लिप में किनारा लग कर चली गई, Prithvi-Shaw-and-Rohit-Sharma (1) भारत 3 स्लिप के साथ पहले ओवर में गेंदबाजी कर रहा था, रोहित दूसरी स्लिप में थे, लेकिन वॉर्नर का जो कैच आया, वो पहली स्लिप और विकेटकीपर के बीच में था, लेकिन रोहित पूरी मुस्तैदी के साथ गेंद पर नजर बनाये हुए थें, उन्होने कैच के लिये ड्राइव लगा दिया।

Advertisement

कैच लपका
रोहित शर्मा ने पहले स्लिप तथा विकेटकीपर के बीच नीचे गिरते हुए जमीन से कुछ इंच ऊपर कैच लपका, तथा अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी, Rohit sharma जो उनके फिजिक पर सवाल उठाते हैं, इसके कुछ ही देर बाद उन्होने शॉर्ट मिडविकेट पर स्टीव स्मिथ का नीचे रहता हुआ कैच भी पकड़ा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/IndianzCricket/status/1349872943531126784

Advertisement