मोदी, नेहरु या इंदिरा, कौन है सबसे बेहतर प्रधानमंत्री?, इंडिया टुडे का सर्वे, लोगों ने दिया जवाब!

सर्वे में तीस फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामकाज को बहुत अच्छा बताया है, जबकि 44 फीसदी लोगों ने अच्छा कहा है, 17 फीसदी लोग पीएम के कामकाज को औसत मानते हैं।

New Delhi, Jan 22 : देश में कोरोना वायरस और किसान आंदोलन के बीच आये ताजा सर्वे में ये दावा किया गया है कि 74 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामकाज को अच्छा या बहुत अच्छा मानते हैं, 3 से 13 जनवरी के बीच इंडिया टुडे की ओर से किये गये सर्वे के अनुसार देश में यदि आज चुनाव हो, तो 43 फीसदी वोट तथा 321 सीटें एनडीए को मिल सकती है, वहीं यूपीए को 27 फीसदी वोट और 93 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।

Advertisement

मोदी का कामकाज
सर्वे में तीस फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामकाज को बहुत अच्छा बताया है, जबकि 44 फीसदी लोगों ने अच्छा कहा है, 17 फीसदी लोग पीएम के कामकाज को औसत मानते हैं, तो 8 फीसदी लोगों ने खराब बताया है, मोदी सरकार में बेहतर मंत्री कौन, इसके जवाब में 39 फीसदी लोगों ने अमित शाह को वोट दिया है, तो 14 फीसदी लोगों ने राजनाथ सिंह को बेहतर माना है, तो 10 फीसदी लोगों की नजर में नितिन गडकरी सबसे अच्छे हैं।

Advertisement

सबसे बेहतर पीएम कौन
सर्वे में एक अहम सवाल किया गया कि वो किसे अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री मानते हैं, इसके जवाब में 38 फीसदी लोगों ने कहा कि Modi Shah वो मोदी को सबसे बेहतर पीएम मानते हैं, तो 18 फीसदी लोगों ने वाजपेयी का नाम लिया, वहीं 11 फीसदी ने इंदिरा गांधी तथा 8 फीसदी ने जवाहर लाल नेहरु को सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बताया, 7 फीसदी लोगों ने मनमोहन सिंह को चुना।

Advertisement

सबसे अच्छा सीएम कौन
इस सर्वे में लोगों को जब देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री चुनने को कहा गया, तो 24 फीसदी लोगों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुना, cm yogi 15 फीसदी लोगों अरविंद केजरीवाल का नाम लिया, तो ममता बनर्जी को 11 फीसदी लोगों ने सर्वश्रेष्ठ सीएम बताया, 09 फीसदी लोगों ने नीतीश के पक्ष में मतदान किया, मीडिया हाउस की ओर बताया गया है कि इस सर्वे में कुल 12,232 लोगों ने हिस्सा लिया है, 19 राज्यों के 97 लोकसभा क्षेत्रों तथा 194 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से सवाल पूछे गये थे।