योगी की विधायक को पाकिस्तान से धमकी, पति की गोली मारकर हुई थी हत्या!

सदर विधायक सरिता भदौरिया के मोबाइल नंबर पर शनिवार को रात करीब 11 बजे पाक के एक नंबर से मैसेज आया था, जिसमें उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई।

New Delhi, Jan 31 : यूपी विधानमंडल की महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति एवं इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है, ये धमकी भरा एसएमएस पाकिस्तानी फोन नंबर से आया है, जिसके बाद से उनका पूरा परिवार दहशत में है, उन्होने पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी श्रुति सिंह और एसएसपी आकाश तोमर को दी है।

Advertisement

रात 11 बजे मैसेज
सदर विधायक सरिता भदौरिया के मोबाइल नंबर पर शनिवार को रात करीब 11 बजे पाक के एक नंबर से मैसेज आया था, जिसमें उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई, पड़ोसी देश पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम से जान की मारने की धमकी दी गई है, विधायक ने मामले की शिकायत एसएसपी आकाश तोमर से की, जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए विधायक की सुरक्षा बढा दी गई है।

Advertisement

पीएम को अपशब्द
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी देने वाले ने हिंदुस्तानियों और पीएम मोदी को लेकर भी धमकी दी है, साथ ही अपशब्द भी कहे हैं, संदेश में स्पष्ट लिखा है, कि बीजेपी-आरएसएस के लोग हमारे निशाने पर हैं, मैसेज के बाद धमकी देने वाले की ओर से ही वीडियो कॉल करना शुरु कर दिया गया, जिससे भयभीत बीजेपी विधायक ने किसी भी कॉल का जवाब देना बंद कर दिया, हालांकि विधायक ने कहा कि वो इन गीदड़भभकियों से डरने वाली नहीं हैं।

Advertisement

पति की हुई थी गोली मारकर हत्या
इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि मामले की जांच जारी है, यूपी एटीएस को मामले से अवगत करवा दिया गया है, सदर विधायक को करीब 8 मैसेज भेजे गये हैं, ये सभी पाक के एक नंबर से भेजे गये हैं, जिसकी जांच करायी जा रही है, मैसेज करने वाले को ट्रेस किया जाएगा, जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, आपको बता दें कि साल 1999 में सदर विधायक के पति अभयवीर सिंह भदौरिया को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।