दीदी को जय श्रीराम से बैर, बंगाल में रामराज, ममता बनर्जी के खिलाफ खुलकर बोली स्मृति ईरानी!

स्मृति ईरानी ने कहा, पहली बार किसी नेता ने स्वीकार किया है, ये सरकार चावल दाल चोर है, ये सरकार तिरपाल चोर है, दीदी ने कोरोना महामारी में भी महापाप किया है।

New Delhi, Jan 31 : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं, बीजेपी नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, हालांकि गृह मंत्री अमित शाह का मौजूदा बंगाल दौरा रद्द हो गया, लेकिन उनकी जगह केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हावड़ा पहुंची, वहां एक रैली को संबोधित किया, इस दौरान उन्होने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा, स्मृति ईरानी ने अपना भाषण बांग्ला में शुरु किया, उन्होने रैली में स्पष्ट कहा, दीदी को जय श्रीराम से बैर है, लेकिन यहां रामराज स्थापित होगा।

Advertisement

दीदी पर निशाना
हावड़ा में जनसभा के दौरान स्मृति ईरानी के साथ बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद रहे, इस दौरान स्मृति ईरानी ने ममता दीदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने राम को त्याग दिया है, लेकिन इस बार प्रदेश में रामराज स्थापित होगा, दीदी टीएमसी इस बार जाने वाली है, और बीजेपी आने वाली है।

Advertisement

चावल दाल चोर
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, पहली बार किसी नेता ने स्वीकार किया है, ये सरकार चावल दाल चोर है, ये सरकार तिरपाल चोर है, दीदी ने कोरोना महामारी में भी महापाप किया है, उन्होने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा, जो दल अपने निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिये केन्द्र सरकार से बैर रखता है, जो अपनों को अपनों से लड़वाता है, जो जय श्रीराम के नारे को भी अपमानित करता है, इस दल में कोई भी राष्ट्रभक्त ठहर नहीं सकता।

Advertisement

शुभेन्दु ने भी साधा निशाना
हाल ही में टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए शुभेन्दु अधिकारी ने भी ममता सरकार पर निशाना साधा, उन्होने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब पार्टी नहीं रही, adhikari एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हो गई है, 218 फरवरी तक टीएमसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पूरी तरह से खाली हो जाएगी, उसमें कोई नहीं बचेगा, अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हावड़ा रैली को संबोधित किया, उन्होने इस दौरान कहा, कि टीएमसी और अन्य दलों के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, चुनाव के समय ममता दीदी खुद को अकेली पाएंगी, उन्होने प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया है।