बजट पेश करते हुए अधिकारी ने पानी समझ सैनिटाइजर पीया, वीडियो हो रहा वायरल!

बीएमसी में ये घटना तब घटी, जब रमेश पवार शिक्षा बजट पेश कर रहे थे, हालांकि इस बजट को अतिरिक्त आयुक्त सलिल द्वारा पेश किया जाना था।

New Delhi, Feb 03 : मुंबई महानगरपालिका के (बीएमसी) ज्वाइंट कमिश्नर रमेश रवार ने बजट पढते समय सैनिटाइजर को पानी समझकर पी लिया, गनीमत ये रही कि इस घटना में उनको किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होने तुरंत बोतल हटाकर पानी से अपना मुंह साफ किया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

पानी समझकर सैनिटाइजर पीया
बीएमसी में ये घटना तब घटी, जब रमेश पवार शिक्षा बजट पेश कर रहे थे, हालांकि इस बजट को अतिरिक्त आयुक्त सलिल द्वारा पेश किया जाना था, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में रमेश पवार ही ये बजट पढ रहे थे, इसी दौरान जब उन्हें प्यास लगी, तो उन्होने सैनिटाइजर की बोतल को पानी की बोतल समझ कर उठा लिया और पीने लगे, फिलहाल उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है।

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
बीएमसी अधिकारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस पर अजब-गजब कमेंट्स कर रहे हैं, कुछ लोग इसे देखकर सावधानी रखने की सलाह दे रहे हैं, तो कुछ लोग हंसी मजाक भी कर रहे हैं, हालांकि ऐसे गंभीर मामलों पर हंसी मजाक ठीक नहीं है।

Advertisement

12 बच्चों को पिलाया सैनिटाइजर
महाराष्ट्र में सैनिटाइजर पीने या पिलाने का मामला अब आम हो चुका है, कुछ दिन पहले ही यवतमाल जिले में पोलिया की दवा पिलाने के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने 12 बच्चों को सैनिटाइजर पिला दिया था, इस घटना के तुरंत बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी हालत इलाज के बाद ठीक हुई थी, इस घटना में महाराष्ट्र सरकार ने तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं पर एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था, जबकि संबंधित डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Video: बजट पेश करते हुए अधिकारी ने पानी समझ सैनिटाइजर पीया

बजट पेश करते हुए अधिकारी ने पानी समझ सैनिटाइजर पीया

Posted by India Speaks on Wednesday, February 3, 2021