रिंकू शर्मा के परिवार के लिये बीजेपी नेता ने जुटाये 24 घंटे में 50 लाख, केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप!

रिंकू शर्मा का बीजेपी और वीएचपी से जुड़े होने के कारण ये घटना धार्मिक रुप से भी तूल पकड़ रही है, ट्विटर पर रिंकू जय श्रीराम एक नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

New Delhi, Feb 14 : दिल्ली में रिंकू शर्मा नाम के शख्स की हत्या पर सियासी संग्राम मचा हुआ है, दूसरी ओर रिंकू के परिवार के लिये भी मदद की शुरुआत हो चुकी है, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की पहल पर रिंकू के परिवार के लिये बीते 24 घंटे में 50 लाख रुपये इकट्ठा किये जा चुके हैं। कपिल ने दावा किया, कि सोमवार तक एक करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल कर उसके परिवार को वो रकम देंगे, उन्होने कहा कि रिंकू के परिवार को ना अकेला पड़ने देंगे और ना कमजोर, बता दें कि पिछले दिनों रिंकू की दिल्ली के मंगोलपुरी में हत्या कर दी गई थी।

Advertisement

50 लाख इकट्ठा
रिंकू शर्मा का बीजेपी और वीएचपी से जुड़े होने के कारण ये घटना धार्मिक रुप से भी तूल पकड़ रही है, ट्विटर पर रिंकू जय श्रीराम एक नंबर पर ट्रेंड कर रहा है, rupees लोग इस घटना में इंसाफ की मांग कर रहे हैं, दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी है, वहीं दिल्ली बीजेपी ने दिल्लू सरकार से रिंकू के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है, अभी तक दिल्ली सरकार की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Advertisement

दिल्ली की राजनीति गर्म
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद भी इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, पुलिस के अनुसार जन्मदिन पार्टी में हुई बहस के बाद 4 लोगों द्वारा रिंकू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, Kapil-Mishra पुलिस ने हत्या के सांप्रदायिक एंगल पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है, लेकिन मृतक के भाई का कहना है कि उसकी हत्या धार्मिक वजह से ही की गई है, आरोप है कि रिंकू की हत्या जयश्रीराम कहने और राम मंदिर के लिये चंदा इकट्ठा करने के कारण ही हुई, इसी लोकर बीजेपी और विहिप ने विरोध शुरु कर दिया है।

Advertisement

सरकार पर निशाना
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किये हैं, उन्होने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से रिंकू की बर्बर हत्या की गई, उसके बाद से ही देश में गुस्से का माहौल है, रिंकू अपने घर में कमाने वाला इकलौता सदस्य था, Kejriwal1 उसका छोटा भाई अभी पढाई कर रहा है, पिता के पास नौकरी नहीं है, इसके बावजूद रिंकू राम मंदिर के लिये चंदा देने वालों में सबसे आगे था, रिंकू तन-मन-धन से जिन रामजी की सेवा में लगा हुआ था, उन्हीं की प्रेरणा से देश के हिंदूओं ने आगे बढकर उसके परिवार की मदद के लिये पैसा जुटाना शुरु कर दिया है। कपिल के मुताबिक सोमवार को रिंकू के घर जाएंगे, तब तक उनका लक्ष्य 1 करोड़ रुपये इकट्ठे कर परिवार को देने का है, शुक्रवार शाम 7 बजे अभियान शुरु हुआ है, 24 घंटे में 50 लाख हो चुका है, केजरीवाल सरकार मदद तो छोड़िये, अब तक संवेदना के दो शब्द भी नहीं बोल पाई है।