Ind Vs Eng- भारत ने इंग्लैंड पर हासिल की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड!

इससे पहले चौथे दिन इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, अंग्रेजों ने सुबह तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरु किया।

New Delhi, Feb 16 : टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है, पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद विराट सेना ने वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले में अंग्रेजों को 317 रनों से हराया है, रनों के लिहाज से इंग्लैंड पर भारतीय टीम की ये सबसे बड़ी जीत है, 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 164 रन बना सकी, इंग्लैंड की ओर से मोईन अली और जो रुट संघर्ष करते दिखे, भारत के लिये पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने 5, अश्विन ने तीन और कुलदीप ने दो विकेट लिये, टीम इंडिया की जीत के नायक अश्विन रहे, जिन्होने 8 विकेट हासिल करने के साथ ही शानदार शतक भी लगाया।

Advertisement

10वीं बार स्टोक्स का शिकार
इससे पहले चौथे दिन इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, अंग्रेजों ने सुबह तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरु किया, पहले सेशन में 63 रन जोड़कर 4 विकेट गंवाये, कप्तान रुट भी लंच से ठीक पहले पवेलियन लौट जाते, लेकिन मोहम्मद सिराज ने कुलदीप की गेंद पर उनका आसान कैच टपका दिया, ashwin इससे पहले भारतीय खिलाड़ी अश्विन ने दिन की अपनी पहली गेंद पर ही डेनियल लॉरेंस (26 रन) को पवेलियन की राह दिखा दी, ऋषभ पंत ने बड़ी खूबसूरती से उन्हें स्टंप किया, अमूमन आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले बेन स्टोक्स ने रक्षात्मक रवैया अपनाया, उन्होने अश्विन की गेंद पर आउट होने से पहले 51 गेंदों में 8 रन बनाये, अश्विन ने 10वीं बार टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स को आउट किया।

Advertisement

कुलदीप ने 770 दिनों बाद लिया विकेट
ओली पोप (12) ने अक्षर पटेल की गेंद पर स्लॉग स्वीप करके इशांत को कैच का अभ्यास कराया, बेन फॉक्स ने लंच से ठीक पहले कुलदीप की गेंद पर गलत टाइमिंग से स्वीप शॉट खेला, जिसे पटेल ने आसानी से कैच में बदला, चेन्नई के घुमावदार पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज खासे असहज दिखे, जो रुट के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच को पढने में नाकाम रहा, पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बेन फोक्स सिर्फ 2 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बने, चेन्नई टेस्ट में कुलदीप का ये पहला विकेट रहा, उन्होने टेस्ट क्रिकेट में 770 दिन बाद विकेट झटका।

Advertisement

मोईन की विस्फोटक पारी
बेन फोक्स के आउट होते ही अगले ही ओवर में जो रुट भी चलते बने, दूसरी पारी में भी वो अक्षर पटेल का शिकार बने, रुट ने 92 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली, अक्षर पटेल ने ओली स्टोन को आउट कर दूसरी पारी में अपना पांचवां शिकार किया, डेब्यू टेस्ट में पारी में 5 विकेट झटकने वाले अक्षर भारत के 9वें गेंदबाज बने, विकेटों के पतझड़ के बीच अंग्रेज ऑलराउंडर मोईन अली ने विस्फोटक पारी खेली, उन्होने अक्षर की गेंद पर लगातार 3 छक्के उड़ाए, कुलदीप की गेंद पर आउट होने से पहले अली ने 18 गेंदों में तीन चौके और 5 छक्कों की मदद से 43 रन बनाये।