पुद्दुचेरी की कांग्रेस सरकार मुश्किल में, रातों-रात हटाई गई एलजी किरण बेदी ने कही बड़ी बात, वीडियो

अपने संदेश में किरण बेदी ने कहा है कि पुद्दुचेरी के एलजी के रुप में जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव मुहैया कराने के लिये भारत सरकार को धन्यवाद।

New Delhi, Feb 17 : पिछले लगभग 5 साल से केन्द्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटा दिया गया है, मंगलवार रात राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में ये जानकारी दी गई है, पुद्दुचेरी की कांग्रेस सरकार किरण बेदी को हटाने की लगातार मांग कर रही थी, किरण ने बुधवार सुबह ट्वीट करके अपने इस कार्यकाल के दौरान सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद कहा है, पूर्व आईपीएस ने अपने ट्वीट के साथ वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपना संदेश पढकर सुना रही हैं, किरण बेदी ने लिखा है, पुद्दुचेरी के उपराज्यपाल के रुप में मेरी यात्रा में शामिल पुद्दुचेरी की जनता और सरकारी अफसरों को धन्यवाद।

Advertisement

शानदार अनुभव
अपने संदेश में किरण बेदी ने कहा है कि पुद्दुचेरी के एलजी के रुप में जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव मुहैया कराने के लिये भारत सरकार को धन्यवाद, मैं उन लोगों को भी धन्यवाद देती हूं, जिन्होने मेरे साथ काम किया, गहरे संतोष भाव के साथ मैं कह सकती हूं, कि टीम राजनिवास ने जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखकर पूरी मेहनत से काम किया है, किरण ने कहा पुद्दुचेरी का उज्जवल भविष्य यहां की जनता के हाथों में हैं, एक समृद्ध पुद्दुचेरी के लिये मेरी शुभकामनाएं।

Advertisement

कांग्रेस ने खोया बहुमत
एक और विधायक के इस्तीफे के बाद पुद्दुचेरी की नारायण सामी सरकार ने विधानसभा में बहुमत खो दिया है, कांग्रेस विधायक जॉन कुमार ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही पिछले एक महीने में वो चौथे विधायक हो गये हैं, narayan sami जिन्होने पद छोड़ा है, कांग्रेस गठबंधन के अब 14 विधायक रह गये हैं, इस मौके का लाभ उठाते हुए विपक्ष ने सीएम वी नारायणसामी से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि सरकार के पास बहुमत नहीं है।

Advertisement

बीजेपी को फायदा
किरण बेदी को हटाये जाने से बीजेपी का फायदा मिलेगा, एक तो जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास एक मुद्दा कम हो गया, BJP Flag दूसरा नई एलजी तमिलनाडु की है, पुद्दुचेरी की राजनीति में तमिलनाडु का काफी असर है, इस लिहाज से भी बीजेपी के लिये फायदेमंद साबित हो सकता है।

Advertisement