सैफ-करीना के घर आया नन्हा मेहमान, तैमूर बन गये ‘भैया’!

करीना कपूर के पहले बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था, तैमूर अपनी क्यूटनेस को लेकर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

New Delhi, Feb 21 : करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर आज बेटे ने जन्म लिया है, ये दूसरी बार है, जब बेबो ने बेटे को जन्म दिया है, उनके पहले बेटे का नाम तैमूर है, जो हाल फिलहाल में ही 4 साल के हुए हैं, रणधीर कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि करीना ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार सुबह एक बेटे को जन्म दिया है, इस खबर से पूरे पटौदी खानदान समेत कपूर परिवार में खुशी की लहर है, फैंस भी काफी उत्सुक हैं, और सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

Advertisement

क्यूटनेस के लिये पॉपुलर
करीना कपूर के पहले बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था, तैमूर अपनी क्यूटनेस को लेकर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहने वाले बच्चे माने जाते हैं, करीना कपूर की बात करें, तो उन्होने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में पिछले साल बताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारा परिवार अब बढने जा रहा है, सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और समर्थन के लिये शुक्रिया।

Advertisement

प्रेग्नेंसी में भी काम
करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के दौरान जो काम करने का जज्बा दिखाया, वो काफी इंस्पायरिंग है, बेबो ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूट पूरी की, उन्हें कई ब्रांड्स के लिये भी शूट करते देखा गया, इस बीच वो अपने रेडियो शो वाट वूमेन वांट को लेकर भी सुर्खियों में बनी रही, अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही उन्होने अपने अनुभवों पर एक किताब लिख डाली है, हालांकि ये किताब अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है।

Advertisement

क्या कहा था
बॉम्बे टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने के अनुभवों पर अपनी बात रखते हुए कहा था कि चाहे वो मेरी प्रेग्नेंसी का समय हो, या उसके बाद का वक्त, ये अकसर कहा जाता है, लेकिन क्या ये कहीं लिखा है, कि प्रेग्नेंट महिलाएं काम नहीं कर सकती, सच्ची बात तो ये है कि आप जितना एक्टिव रहती हैं, आपका बच्चा भी उतना ही स्वस्थ्य होता है और मां को भी खुशी मिलती है, प्रेग्नेंसी के बाद भी जब आपको लगे कि आप फिट हैं, तो आपको वो सब करना चाहिये, जो आप चाहती हैं।