मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार में मिली धमकी वाली चिट्ठी, नीता भाभी, ये तो सिर्फ एक झलक…

पुलिस ने कहा कि लेटर में लिखी गई भाषा से ये लगता है कि लिखने वाला बहुत ज्यादा पढा लिखा नहीं है।

New Delhi, Feb 26 : भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास एंटीलिया के बाहर जिलेटिन से भरी कार बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया है, जिसके बाद अंबानी के घर के बाहर पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है, मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध गाड़ी के अंदर से एक लेटर भी मिला है।

Advertisement

धमकी भरा लेटर
इस लेटर में धमकी दी गई है कि इस बार विस्फोटक असेंबल कर नहीं रखे गये थे, लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा, लेटर में लिखा गया है कि नीता भाभी और मुकेश भैया फैमिली ये तो एक झलक है, तुम्हारी पूरी फैमिली को उड़ाने का इंतजाम हो गया है, चिट्ठी में ये भी लिखा है कि इस बार जिलेटिन एसेंबल नहीं किया, अगली बार ऐसा नहीं होगा।

Advertisement

ज्यादा पढा लिखा नहीं
पुलिस ने कहा कि लेटर में लिखी गई भाषा से ये लगता है कि लिखने वाला बहुत ज्यादा पढा लिखा नहीं है, मुंबई पुलिस के प्रवक्ता चैतन्य एस ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और वाहन की जांच की गई। Mukesh Ambani इसके बाद से मुंबई पुलिस अलर्ट पर है, चेक पोस्ट्स पर पुलिस वालों को तैनात कर दिया गया है, इस दौरान आने-जाने वाली हर गाड़ियों की चेकिंग की गई, घटना के बाद मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है, मुकेश अंबानी के घर के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, मुकेश अंबानी के पास पहले से जेड प्लस सुरक्षा है।

Advertisement

चोरी की कार
मुंबई पुलिस ने बताया कि कार चोरी की है, ये महाराष्ट्र की नहीं बल्कि किसी दूसरे प्रदेश की है, मामले में दूसरी बड़ी जानकारी नागपुर कनेक्शन की है, इसमें नागपुर की एक कंपनी का स्टिकर लगा था, पुलिस के अनुसार इसके लिये करीब एक महीने की तैयारी की गई थी, चौंकाने वाली बात ये है कि व्यक्ति गाड़ी को एंटीलिया के बेहद नजदीक पार्क करना चाहता था, लेकिन सुरक्षा के चलते 400 मीटर दूर पार्क करना पड़ा, अस मामले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है।