टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं वरुण चक्रवर्ती, अब सामने आई नई परेशानी!

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वरुण चक्रवर्ती पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि उन्होने भारतीय खिलाड़ियों के लिये बनाये गये नये फिटनेस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

New Delhi, Mar 01 : टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है, जिसका आगाज 12 मार्च से हो रहा है, टी-20 सीरीज के लिये टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें वरुण चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है, हालांकि इस बीच खबर ये आ रही है, कि ये मिस्ट्री स्पिनर टी-20 सीरीज से बाहर हो सकता है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण ने बीसीसीआई के नये फिटनेस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, जिसकी वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है।

Advertisement

फिटनेस टेस्ट
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वरुण चक्रवर्ती पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि उन्होने भारतीय खिलाड़ियों के लिये बनाये गये नये फिटनेस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, बीसीसीआई के नये टेस्ट में 2 किमी की दौड़ 8.5 मिनट और यो-यो टेस्ट में कम से कम 17.1 स्कोर लाना होता है, वैसे क्रिकबज से बातचीत करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि वो अभी भी बीसीसीआई के जवाब में इंतजार कर रहे हैं, उनके मुताबिक अब तक उन्हें किसी ने कुछ नहीं बताया है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर
वरुण चक्रवर्ती के साथ 5 महीने में ये दूसरी बार होगा, जब वो टीम इंडिया से बाहर होंगे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये उन्हें टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन चोट के चलते वो टीम से बाहर हो गये हैं, वरुण ने पिछले सीजन में केकेआर के लिये शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी, लेकिन चोटिल होने के बाद उन्हें बंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रखा गया था।

Advertisement

केकेआर के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं वरुण
विजय चक्रव्रती केकेआर कैंप में प्रैक्टिस कर रहे हैं, वरुण को तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिये टीम में जगह नहीं दी, जिसका कारण उनका टी-20 स्पेशलिस्ट होना बताया गया, बता दें कि वरुण ने तमिलनाडु के लिये एक फर्स्ट क्लास मैच और 9 लिस्ट ए मैच खेले हैं, हालांकि वरुण को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिये भी तमिलनाड़ु टीम में जगह नहीं मिली थी।