पुराने रंग में नजर आये माही, ट्रेनिंग सेशन में स्टेडियम पार सिक्स, वीडियो

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी ताकत नहीं दिखा पाई थी, इसके साथ ही माही भी कुछ खास नहीं कर सके थे, धोनी ने 14 मैचों में 25 के मामूली औसत और 116.27 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाये थे।

New Delhi, Mar 12 : आईपीएल के 14वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है, 9 अप्रैल को पहला तथा 30 मई को फाइनल खेला जाएगा, आईपीएल के पिछले सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली सीएसके ने नये सीजन की तैयारियां शुरु कर दी है, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में सीएसके का ट्रेनिंग कैंप शुरु हो चुका है, खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाना भी शुरु कर दिया है, आईपीएल 2021 ऑक्शन से पहले कुछ दिग्गजों के रिटायर होने और कुछ को रिलीज करने के बाद येलो ऑर्मी टीम के संयोजन पर काम कर रही है।

Advertisement

1 महीने का समय
आईपीएल के आगामी सीजन में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में कप्तान धोनी और खिलाड़ियों ने कमर कस ली है, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान पिछले सीजन को भूलकर पूरे जोश से तैयारियों में जुटे हुए हैं, पिछले साल आईपीएल इतिहास में पहली बार सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी, 14वें सीजन में टीम जोरदार वापसी करना चाहेगी, इसके लिये खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग कैंप में शामिल होना शुरु कर दिया है, इसके साथ ही धोनी ने नेट्स में अपने पुराने रंग दिखाये हैं।

Advertisement

पुराने रंग में माही
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में धोनी अपने पुराने रंग में नजर आये, हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें धोनी के लगाये बड़े छक्के नजर आये हैं, Dhoni1 इसका कैप्शन था माही ऑल द वे… थाला… व्हिसलपोडू.. येलो लव

Advertisement

2020 कुछ खास नहीं
मालूम हो कि आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी ताकत नहीं दिखा पाई थी, इसके साथ ही माही भी कुछ खास नहीं कर सके थे, धोनी ने 14 मैचों में 25 के मामूली औसत और 116.27 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाये थे, dhoni ipl यदि चेन्नई को इस सीजन में वापसी करनी है, तो धोनी का फॉर्म अहम होगी, आईपीएल के लीजेंड धोनी 136.75 के स्ट्राइक रेट से 4632 रन बना चुके हैं, जिसमें 23 अर्धशतक भी शामिल है, वहीं दूसरी ओर रैना भी पिछले साल नहीं खेले थे।