Ind Vs Eng- टी-20 में फेल रहे केएल राहुल का धमाकेदार शतक, पंत ने भी किया कमाल!

टी-20 सीरीज के दौरान केएल राहुल की तकनीक पर सवाल उठ रहे थे, इसके बाद भी टीम इंडिया ने ऋषभ पंत को पहले वनडे में प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी थी, राहुल को मौका दिया गया था।

New Delhi, Mar 26 : स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल टी-20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, 4 पारियों में सिर्फ 15 रन बनाये थे, दो बार तो खाता भी नहीं खोल पाये थे, ऐसे में उनके वनडे सीरीज में खिलाये जाने को लेकर संशय था, हालांकि कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने उनका बचाव किया था, राहुल ने इसे सही साबित किया है, उन्होने दूसरे वनडे में शानदार शतक लगाया, पहले वनडे में उन्होने नाबाद अर्धशतक लगाया था, राहुल का ये करियर का पांचवां शतक है, वो मौजूदा सीरीज में शतक लगाने वाले दोनों टीम की ओर से पहले खिलाड़ी हैं।

Advertisement

शानदार बल्लेबाजी
केएल राहुल पहले वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे, उन्होने 43 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के भी शामिल हैं, क्रुणाल के साथ शतकीय साझेदारी कर स्कोर 300 के पार पहुंचाया, KL Rahul1 दूसरे वनडे में श्रेय के चोटिल होने की वजह से उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला, उन्होने पुराना फॉर्म जारी रखा, 114 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं, उन्होने कप्तान कोहली और ऋषभ पंत के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।

Advertisement

तकनीक पर उठ रहे थे सवाल
टी-20 सीरीज के दौरान केएल राहुल की तकनीक पर सवाल उठ रहे थे, इसके बाद भी टीम इंडिया ने ऋषभ पंत को पहले वनडे में प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी थी, राहुल को मौका दिया गया था, virat rahul राहुल के इस मैच के पहले तक वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो वो बेहद शानदार है, 36 मैच की 35 पारियों में 48 के औसत से 1394 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है।

Advertisement

टीम का स्कोर 336
आपको बता दें कि दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाये हैं, राहुल के शतक के अलावा ऋषभ पंत ने 40 गेंदों में 77 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, उनके अलावा कप्तान कोहली ने 66 रन बनाये, साथ ही हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में 35 रन ठोंक दिये।