रहाणे, अश्विन, धवन और स्मिथ को छोड़ इस युवा को दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया कप्तान, अय्यर ने कही ऐसी बात!

श्रेयस ने कहा, जब मैं कंधे की चोट से जूझ रहा था, और दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के इस सीजन के लिये एक कप्तान की जरुरत थी, मुझे कोई संदेह नहीं था, कि ऋषभ पंत इस पद के लिये सबसे बेस्ट होंगे।

New Delhi, Mar 31 : टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का क्रिकेट जगत में सुहाना सफर जारी है, उन्हें आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है, दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं, ऐसे में दिल्ली की कमान अब पंत को सौंपी गई है, ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाये जाने पर श्रेयस अय्यर ने अपना रिएक्शन दिया है, साथ ही इस युवा खिलाड़ी को इस पद के लिये बेस्ट बताया है।

Advertisement

ये भी थे रेस में
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स में आर अश्विन, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ के सामने ऋषभ पंत को कप्तान पद का उम्मीदवार नहीं माना जा रहा था, delhi capitals हालांकि कप्तान बनने के बाद पंत ने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है, वो हमेशा से इस टीम की कप्तानी करना चाहते थे, श्रेयस अय्यर ने भी दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन के फैसले को सही बताया है।

Advertisement

नये कप्तान की जरुरत
श्रेयस ने कहा, जब मैं कंधे की चोट से जूझ रहा था, और दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के इस सीजन के लिये एक कप्तान की जरुरत थी, मुझे कोई संदेह नहीं था, कि ऋषभ पंत इस पद के लिये सबसे बेस्ट होंगे, हमारी पूरी अविश्वसनीय टीम के साथ अद्भुत चीजें करने के लिये मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं, मैं टीम को बुरी तरह मिस करने वाला हूं और पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम को चियर करुंगा।

Advertisement

शानदार सफर
दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार सफर तय किया है, प्लेऑफ का सफर पहली बार तय करने के साथ पिछले सीजन में फाइनल खेलने तक इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा, पिछले दो सालों में अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने काफी तरक्की की है, अब अय्यर की गैरमौजूदगी में पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिये तैयार हैं, तो ऐसे में प्रबंधन के पास भी एक बहुत बड़ा काम है, श्रेयस अय्यर के बल्लेबाजी रिप्लेसमेंट का नाम तय करना।