कांग्रेस गठबंधन की चुनावी रैली देख युजवेन्द्र चहल हैरान, पूछा कहां है कोरोना?

युजवेन्द्र चहल ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कांग्रेस गठबंधन का झंडा लहरा रहा था, वीडियो में एक मंच और हजारों लोग नजर आ रहे थे।

New Delhi, Apr 04 : आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरु होने वाला है, इस बार किसी भी टीम को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिलेगा, विराट की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम अपने शुरुआत मैच चेन्नई में खेलेगी, तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिये 6 अप्रैल को मतदान होने हैं, उससे पहले चुनावी रैली में भीड़ देखकर आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेन्द्र चहल हैरान हो गये।

Advertisement

कोरोना कहां है
युजवेन्द्र चहल ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कांग्रेस गठबंधन का झंडा लहरा रहा था, वीडियो में एक मंच और हजारों लोग नजर आ रहे थे, इसमें सेकुलर प्रोग्रेसिव अलायंस (एसपीए) की पार्टियों के झंडे थे, Chahal गठबंधन में कांग्रेस और डीएमके समेत 13 पार्टियां हैं, चहल ने भीड़ का वीडियो बनाया और स्टोरी में शेयर किया, उन्होने कोविड लिखते हुए प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया, चहल ये पूछना चाह रहे हैं कि कोरोना कहां है।

Advertisement

दलित पैंथर्स
युजी चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी में जिस पार्टी का झंडा दिख रहा है, वो वीसीके, डीएमके और कांग्रेस का है, वीसीके इस बार 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, पिछले बार उसने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी, वीसीके को दलित पैंथर्स के नाम से भी जाना जाता है।

Advertisement

आईपीएल पर कोरोना का असर
दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से ही आईपीएल के शुरुआती मैचों में स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे, खिलाड़ियों को 7 दिन के कड़े क्वारंटीन में रहना पड़ रहा है, IPL नीतीश राणा, अक्षर पटेल और देवदत्त पडिक्कल समेत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के कई ग्राउंड्समैन, इवेंट मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, दूसरी ओर चुनावी रैलियों में भारी भीड़ को नेता संबोधित कर रहे हैं।