IPL 2021- 20 लाख के गेंदबाज ने मचा दिया कोहराम, पहले ही मैच में खास रिकॉर्ड!

आईपीएल 2021 के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना आरसीबी से हुआ, कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

New Delhi, Apr 10 : आईपीएल 2021 ने अपने पहले ही मुकाबले में दुनिया को नया सितारा दे दिया है, इस सितारे का नाम हर्षल पटेल है, आरसीबी के लिये खेल रहे हर्षल ने आईपीएल 2021 के उद्घाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस की जमकर खबर ली, मुंबई इंडियंस की टीम खिताबी हैट्रिक का सपना लिये उतरी है, लेकिन युवा तेज गेंदबा ने 5 शिकार कर बता दिया, कि गत चैंपियन की राह आसान नहीं होने वाली है, हर्षल आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं।

Advertisement

आरसीबी से मुकाबला
आईपीएल 2021 के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना आरसीबी से हुआ, कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अच्छी शुरुआत करते हुए सिर्फ 12.2 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन बना लिये थे, तब लग रहा था कि मुंबई की टीम 180 से ज्यादा का स्कोर बना सकती है, लेकिन हर्षल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को ऐसा नहीं करने दिया।

Advertisement

5 शिकार
हर्षल ने मैच में अपना पहला शिकार हार्दिक पंड्या को बनाया, वो 135 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रुप में आउट हुए, अभी टीम के स्कोर में 10 रन ही जुड़े थे, कि पटेल ने इशान किशन को भी पवेलियन की राह दिखा दी, इन दो झटकों से मुंबई की तेज रफ्तार गाड़ी पटरी से उतर गई, फिर हर्षल ने अपने आखिरी ओवर में क्रुणाल पंड्या, कायरान पोलार्ड और मार्को जेनसन के विकेट हासिल किये, इस तरह उन्होने आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में 5 विकेट अपने नाम कर लिया, उनका बॉलिंग एनालिसिस 4-0-27-5 रहा, गुजरात में जन्मे हर्षल ने 12 डॉट गेंदें फेंकी।

Advertisement

20 लाख का गेंदबाज
आपको बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में हर्षल पटेल का करार दिल्ली कैपिटल्स के साथ था, दिल्ली की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था, आरसीबी ने इस साल हर्षल को दिल्ली से ट्रेड कर लिया है, इस तरह ये तेज गेंदबाज दिल्ली से बंगलोर का हो गया।