भारत बायोटेक ने किया कोवैक्सीन की कीमत का ऐलान, जानिये कितनी कीमत चुकानी होगी?

देसी वैक्सीन होने के बावजूद भारत बायोटेक की कोवैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाये गये कोविशील्ड से महंगी हो गई है, सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी वैक्सीन राज्य सरकारों को 400 रुपये तथा निजी अस्पतालों को 600 रुपये में देने का ऐलान किया है।

New Delhi, Apr 25 : देश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, सरकार दावा कर रही है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण अभियान को तेज गति से चलाया जा रहा है, इस बीच देसी कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के दामों का ऐलान कर दिया है, निजी अस्पतालों में भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की एक डोज के लिये 1200 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं राज्यों को कोवैक्सीन की एक डोज 600 रुपये में मिलेगी।

Advertisement

कीमतों का ऐलान
भारत बायोटेक ने वैक्सीन के दामों का ऐलान करते हुए कहा कि हम भारत समेत दुनियाभर में कोरोना के फैलते संक्रमण से चिंतित हैं, साथ ही कंपनी ने कहा कि हमने 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से केन्द्र सरकार को वैक्सीन उपलब्ध करवाये, जिसे भारत सरकार के द्वारा लोगों को मुफ्त में दिया गया, आगे कंपनी ने कहा कि हमने भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक कोवैक्सीन की कीमतों का ऐलान किया है, कोवैक्सीन की एक डोज निजी अस्पतालों में 1200 रुपये में दी जाएगी, और राज्यों में इसके लिये 600 रुपये देने होंगे।

Advertisement

कोविशील्ड से महंगी
देसी वैक्सीन होने के बावजूद भारत बायोटेक की कोवैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाये गये कोविशील्ड से महंगी हो गई है, सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी वैक्सीन राज्य सरकारों को 400 रुपये तथा निजी अस्पतालों को 600 रुपये में देने का ऐलान किया है, सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन की कीमतों को लेकर विवाद पैदा हो गया था, जिसके बाद कंपनी ने अपनी सफाई दी है, कहा कि सिर्फ लिमिटेड स्टॉक को ही 600 रुपये में दिया जाएगा।

Advertisement

छूट की घोषणा
देश में कोरोना के बढते संक्रमण के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके, उपचार में काम आने वाली ऑक्सीजन गैस और संबंधित उपकरणों के आयात पर मूल सीमा शुल्क की छूट की घोषणा की है, टीकों, ऑक्सीजन और संबंधित उपकरणों की उपलब्धता बढाने तथा किफायती दरों पर उपलब्ध कराने के लिये ये फैसला लिया गया है।