अपने बंगले पर मजदूर को नशा करते देख राजेश ख्नना ने उठाया था ऐसा कदम, हर कोई हैरान!

राजेश खन्ना मुंबई में जिस बंगले में रहते थे, उसका नाम आशीर्वाद था, बंगले में जब कोई काम होता, तो जितने भी मजदूर वहां काम करते उन्हें भी वहीं खाना दिया जाता, जो खुद राजेश खन्ना खाते थे।

New Delhi, Apr 25 : बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना को फिल्म इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहा जाता है, काका जितने बड़े एक्टर थे, उतने ही उम्दा इंसान भी थे, इसकी कई कहानियां आज भी सुनी सुनाई जाती है, ऐसा ही एक किस्सा है, जब राजेश ख्नना ने अपने बंगले पर एक मजदूर को नशा करते देख लिया था, तो उन्होने कुछ ऐसा किया था, कि हर कोई हैरान रह गया।

Advertisement

बंगले का नाम आशीर्वाद
राजेश खन्ना मुंबई में जिस बंगले में रहते थे, उसका नाम आशीर्वाद था, बंगले में जब कोई काम होता, तो जितने भी मजदूर वहां काम करते उन्हें भी वहीं खाना दिया जाता, जो खुद राजेश खन्ना खाते थे। dimple Rajesh1 एक दिन काका ने देखा कि उनके यहां काम करने वाला एक मजदूर कुछ नशा कर रहा है, ये देखने के बाद उन्होने अपने सेक्रेटरी से कहा कि इस मजदूर को 100 रुपये ज्यादा दे देना।

Advertisement

क्या कहा था
जब सेक्रेटरी ने उनसे कारण पूछा, तो राजेश खन्ना ने कहा, इंसान नशा तभी करता है, जब उसे कोई आर्थिक या मानसिक परेशानी होती है, मानसिक का तो हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन आर्थिक तौर पर मदद जरुर कर सकते हैं। Rajesh Khanna2 सेक्रेटरी ने ठीक वैसा ही किया, जैसा राजेश खन्ना ने कहा था, जब ये बात उस मजदूर को पता चली, तो वो काका के पास पहुंच गया और रोने लगा।

Advertisement

कभी नशा नहीं करुंगा
रोते हुए उस मजदूर ने राजेश खन्ना से कहा कि आपने मेरी मदद की, ये जानते हुए भी कि मैं नशा कर रहा था, आपसे वादा करता हूं कि आज के बाद मैं कभी नशा नहीं करुंगा। जिसके बाद राजेश खन्ना ने शाबाशी दी, और सिर पर हाथ फेरते हुए कहा कि चुप हो जाओ, क्योंकि आई हेट टियर्स, इतना कहकर राजेश खन्ना वहां से चले गये, राजेश खन्ना के इस कदम की जिसको भी हैरानी हुई हर शख्स हैरान रह गया।