तो इसलिये इस साल CSK का प्रदर्शन हो रहा बेहतर, कप्तान धोनी ने खुद बताई वजह

आईपीएल के इस सीजन में सीएसके के प्रदर्शन में आये सुधार को लेकर महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि पिछले साल मिली नाकामी से सबक लेते हुए खिलाड़ियों ने इस सीजन में ज्यादा जिम्मेदारी ली है।

New Delhi, Apr 29 : आईपीएल 2021 में सीएसके का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है, बुधवार को चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर इस सीजन मैं लगातार पांचवां मुकाबला जीत लिया, कप्तान धोनी भी टीम के इस प्रदर्शन से खुश नजर आ रहे हैं, उन्होने हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतने के बाद कहा कि टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि गेंदबाजी अच्छी नहीं थी, ये आश्चर्यजनक रुप से दिल्ली का अच्छा विकेट था, कोई ओस नहीं थी, शानदार ओपनंग साझेदारी थी।

Advertisement

धोनी ने क्या कहा
आईपीएल के इस सीजन में सीएसके के प्रदर्शन में आये सुधार को लेकर महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि पिछले साल मिली नाकामी से सबक लेते हुए खिलाड़ियों ने इस सीजन में ज्यादा जिम्मेदारी ली है, इस साल सीएसके के लिये क्या अलग रहा, dhoni csk41 इस पर माही ने कहा, समस्या को पहचानना, आप जितना जल्दी इसे सुलझाएं, उतना ही टीम के लिये अच्छा है, उन्होने कहा कि पिछले साल आईपीएल से पहले हम 5-6 महीने क्रिकेट से पूरी तरह दूर रहे, हमें किसी तरह की ट्रेनिंग की इजाजत नहीं थी, इसके बाद वेन्यू में बदलाव हुआ, फिर क्वारंटाइन पीरियड भी काफी लंबा रहा, खिलाड़ी इसके आदी नहीं थे।

Advertisement

प्लेऑफ भी नहीं खेल सकी
इसके साथ ही कई और वजहें भी थी, जिसकी वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2020 में निराशाजनक रहा था, लीग के शुरु होने से पहले ही खिलाड़ियों समेत टीम के सपोर्ट स्टाफ के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, टीम के अहम बल्लेबाज सुरेश रैना भी निजी कारणों से वापस देश लौट गये, इसी कारण आईपीएल 2020 में टीम का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा, आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी।

Advertisement

बाहर बैठने वाले खिलाड़ियों को टीम की सफलता का श्रेय
कप्तान ने आगे कहा कि अगर आप बीते 8-10 साल देखेंगे, तो हमने सीएसके के स्क्वॉड में बदलाव नहीं किया है, हम उन खिलाड़ियों की भी तारीफ करते हैं, जिन्हें मौका नहीं मिला, विश्वास रखने की कोशिश करें, csk dhoni जब आपको मौकता मिले, तो आपको तैयार रखने की जरुरत है, इसके लिये ड्रेसिंग रुम के माहौल को अच्छा रखना जरुरी है, हमें उन खिलाड़ियों को अतिरिक्त श्रेय देने की जरुरत है, जो खेल नहीं रहे हैं, क्योंकि उनके टीम बाहर बैठना बहुत मुश्किल होता है, ऐसे में उन खिलाड़ियों को अतिरिक्त श्रेय देना चाहिये।

Tags :